1. Home
  2. मौसम

Weather News: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फभारी से बदलेगा उत्तरभारत का मौसम, ये राज्य रहें अलर्ट

दिसंबर का आधा महीना समाप्त होने की कगार पर है. ऐसे में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के थमने के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों का मौसम बदलने लगा है. जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है. जिसके चलते किसानों को खेती करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

मनीशा शर्मा
weather
Weather

दिसंबर का आधा महीना समाप्त होने की कगार पर है. ऐसे में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के थमने के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों का मौसम बदलने लगा है. जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है. जिसके चलते किसानों को खेती करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अगर बात करें तो, इस समय वहां जबरदस्त  ठंड पड़ रही है. जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती  है. कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ सकती है. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में प्रदूषण के लेवल में भी सुधार है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक,  देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

मिली ख़बरो के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के 13 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की उम्मीद है.

उत्तर पूर्वी ओर से चलती नम हवाएं बंगाल की खाड़ी होते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के ऊपर से होकर चलनी शुरू हो गयी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर छिटपुट स्थानों के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.

तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

उत्तर पश्चिम भारत और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.

दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं है.

English Summary: Weather News: Weather of North India will change due to heavy snowfall in hilly areas, these states should be alert Published on: 13 December 2021, 10:36 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News