दिसंबर महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में इस पूरे महीने मौसम का मिलाजुला हाल देखने को मिलेगा. जहां एक ओर उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा देखने को मिलेगा तो वहीं कई जगहों पर लोगों को शीतलहर का सामना भी करना पड़ेगा. जबकि दिल्ली और आसपास के लोगों को प्रदूषण की मार पड़ेगी. इस दौरान दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में चलिए मौसम विभाग द्वारा जारी इस महीने के मौसम की भविष्यवाणी पर एक नजर डालते हैं-
जानें, बीते दिन कैसा रहा मौसम का हाल-
उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा और उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य के करीब रहा.
तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई और केरल में कुछ स्थानों पर और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा हुई.
जानें, दिसंबर महीने के मौसम का पूर्वानुमान
अगले 5 दिनों के दौरान देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है.
अगले 2-3 दिनों के लिए 24 घंटों के बाद महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है.
पूर्वी लहर के कारण, अगले 4-5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में छिटपुट/हल्की/ मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Cold Weather Update: धीरे-धीरे बदल रहा मौसम का मिजाज, बढ़ रही ठंड, जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का ऋतु
04 दिसंबर, 2022 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप, 05 दिसंबर, 2022 से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम व्यापक/व्यापक वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
देश के पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर रुक-रुक कर जारी रहेगा.
Share your comments