हर दिन मौसम में फेरबदल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते बिहार राज्य में पूर्व की तरफ से हवाएं चल रही है. सोमवार यानि आज चक्रवात तूफान ‘जवाद’ (Jawad Cyclone) की वजह से कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसके चलते कल यानि मंगलवार से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर की बात करें, तो आज सुबह ज्यादातर हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. जिससे मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ गिरने की उम्मीद है, जिससे किसानों को खेती करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए अब निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात जवाद कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया है और आज 5:30 बजे यह उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 18.4 उत्तर देशांतर और 85.4 पूर्व अक्षांश के करीब था. दक्षिण गुजरात तट के पास पूर्वोत्तर अरब सागर पर सर्कुलेशन अभी भी बना हुआ है.एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच गया है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है.
मेघालय, नागालैंड, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर स्थितियां खराब से बहुत खराब या अगले 24 से 48 घंटों तक बनी रह सकती हैं.
Share your comments