1. Home
  2. सफल किसान

सफल महिला किसान: गुजरात की 62 वर्षीय महिला, दूध बेच कमा रही सालाना एक करोड़ रूपए

आज के बदलते दौर में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. जी हाँ अब महिला भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं.

स्वाति राव
Success Story of Mahila kisan
Success Story of Mahila kisan

आज के बदलते दौर में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. जी हाँ अब महिला भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं.  आज कल की महिलाएं भी कामयाबी की ओर अपना कदम आगे बढ़ा रही है. इस बात का सही उदहारण बन कर सामने आई है,  गुजरात के बनासकांठा की रहनेवाली 62 वर्षीया बुजुर्ग महिला किसान नवलबेन चौधरी.

जो वर्तमान समय में पशुपालन व्यवसाय में करीब सालाना करोड़ों रूपए की कमाई कर रही हैं. आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी विस्तार से.

महिला किसान का परिचय (Introduction Of Female Farmer)

गुजरात के बनासकांठा जिले के नगाणा गांव की रहने वाली महिला किसान एक आम महिला की तरह है. नवलबेन एक कम पढ़ी लिखी महिला है लेकिन उनके अन्दर पैसा कमाने की चाहत औरों से कई ज्यादा है. जिससे प्रेरित होकर महिला किसान ने पशुपालन व्यवसाय की शुरुआत की.

कैसे शुरू किया पशुपालन व्यवसाय (How To Start Animal Husbandry Business)

महिल किसान का कहना है कि पशुपालन व्यवसाय की शुरुआत 8–10 पशुओं के साथ की थी.  इसके बाद इन्होंने धीरे–धीरे अपनी मेहनत और लगन से अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया और आज के समय में वह एशिया का सबसे बड़ा ‘बनास डेयरी’ में अपने दूध उत्पाद को बेच रही है.जिसमें महिला किसान सालाना करीब 1 करोड़ तक की अच्छी कमाई कर रही है. इसके आलवा महिला किसान आज के समय में सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी है.

इसे पढ़िए - सफल किसान कैसे बने? सवाल आपका, जवाब हमारा!

महिला किसान का कहना है कि वह दूध को ‘बनास डेयरी’ में हर रोज करीब 1 हजार लीटर दूध जमा कर उसको बेचती है. जिससे उनका सालाना 1 करोड़ों का टर्नओवर हो रहा है. महिला किसान का कहना है कि वह इस कार्य को पिछले 1 वर्ष से कर रही है. जिसमें इन्होंने करीब 1 करोड़ 10 लाख रूपए अर्जित किये है. आज के समय में महिला किसान कम से कम 250 पशुओँ की मालकिन है.

पशुओं की करती है सही देखभाल (Proper Care Of Animals)

आपको बता दें महिला किसान अपने पशुओं के लिए खुद चारा बनाती है साथ ही अपने पशुओं के लिए साफ जगह का इंतजाम भी वह खुद करती है. साथ ही पशुओँ का देखभाल भी बहुत अच्छे से करती है.

English Summary: This 62 year old woman farmer of Gujarat is earning one crore rupees annually by selling milk Published on: 09 May 2022, 09:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News