Successful farmer: राजस्थान के सिरोही जिले के निवासी नवदीप गोलेछा ने खेती के क्षेत्र में कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे पूरे राजस्थान में उनका नाम प्रसिध्द हो रखा है. आज वह खेती के क्षेत्र में लाखों की कमाई कर रहे हैं. नवदीप एक व्यावसायिक परिवार से आते हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में वित्तीय अर्थशास्त्र में एमएससी की पढ़ाई इंग्लैंड से की. इसके वहीं पर एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करना शुरू किया.
इस दौरान उनके परिवार वाले उन्हें वापस देश आने का दबाव देने लगे. नवदीप साल 2013 में अपनी नौकरी छोड़ भारत वापस आ गए.
घर वापस आने के बाद नवदीप ने रिजॉर्ट शुरू करने का सोचा लेकिन फिर उन्होंने वृक्षारोपण में हाथ आजमाने का सोचा. फिर उन्होंने जोधपुर से 170 किलोमीटर दूर सिरोही गांव में 40 एकड़ की जमीन पर खेती करने के बारे में सोचा और उन्होंने कुल 30 एकड़ में अनार के पौधों का रोपड़ किया और अतिरिक्त 10 एकड़ में नींबू, पपीता और शरीफा के पेड़ लगाना शुरू किया. उनके गाँव के लोग मज़ाक उड़ाते थे क्योंकि उन्होंने विदेश से नौकरी छोड़ खेती में अपना काम शुरू किया था.
नवदीप गोलेछा ने अनार की खेती के लिए सबसे पहले क्षेत्र के कृषि विभाग में संपंर्क किया था. उन्होंने अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराया और रिसर्च के बाद अनार की खेती शुरू की. जब अनार के फलों का उत्पादन शुरू होने लगा तो उन्होंने अपनी उपज का निर्यात करने के लिए एपीडा के साथ पंजीकरण कराया और अपने उत्पाद को सीधे निर्यात करने की अनुमति ली. नवदीप नीदरलैंड में अपने अधिकांश सामानों का निर्यात करते हैं.
ये भी पढ़ेंः सफल किसान सत्यवान जैविक खेती से साथ कर रहे गौपालन, उनकी गाय के दूध की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर
इसके अलावा वह मल्चिंग पेपर तरीके से पपीता उगाते हैं और साथ ही नींबू और धनिया की भी खेती करते हैं. उनका दावा है कि वह हर साल फसल पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च करने के बाद 1.25 करोड़ तक का मुनाफा आराम से कमा लेते हैं.
Share your comments