1. Home
  2. सफल किसान

Desi Tractor: किसान ने जुगाड़ से बनाया 'देसी ट्रैक्टर',1 लीटर तेल में करता है 10 कट्ठा खेत की जुताई

बिहार के सिवान जिले के रहने वाले 50 वर्षिय किसान विनोद ने घर के कबाड़ औऱ घर में पड़ी बेकार पम्पिंग सेट के इंजन से 350 एचपी का ट्रैक्टर बना डाला. इस ट्रैक्टर के गियर, चक्के से लेकर बॉक्स तक लोहे से निर्मित हैं. ट्रैक्टर में सिर्फ आगे का चक्का में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया। विनोद ने खुद से ही वेल्डिंग कर ट्रैक्टर का ढांचा तैयार किया और पम्पिंग सेट मशीन का इंजन जोड़कर उसे ट्रैक्टर की शक्ल दी.

सावन कुमार
farmers built tractor by jugad kisan
farmers built tractor by jugad kisan

कहते हैं ना, कुछ नया वो ही करता है जिसमें जुनून हो, जज्बात हो और कुछ अलग करने की चाहत हो फिर उसे कोई नहीं रोक सकता. राष्ट्रकवि दिनकर जी भी लिखते है “मानव जब जोर लगाता, पत्थर पानी बन जाता है”. जी हां,ये बातें ये साबित करती हैं कि अगर हम कुछ करना चाहें तो तो कोई भी परेशानी हमारे रास्ते का बाधक नहीं बन सकती. ठीक इसी बात का प्रमाण बिहार के एक किसान ने दिया. आर्थिक तंगी की वजह से इतने पेसे नहीं थे कि वो खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर ले सके लेकिन खेती करने का जज्बा उसे उस जुगाड़ पर ले आया जिससे सभी हैरत में हैं.

 बिहार के इस किसान ने जुगाड़ से एक ऐसे ट्रैक्टर का निर्माण कर दिखाया जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी उसके फैन हो गये साथ ही उसके जुगाड़ ने सभी को ये सोचने पर मजबुर कर दिया कि इंसान जो जाहे वो अपने बुद्धि बल से और सच्ची मेहनत से पा सकता है.

ऐसा क्या कर दिखाया बिहार के किसान ने


 बिहार के किसान  ने एक ऐसा ट्रैक्टर का निर्माण किया जिससे सभी के दांतों तले उंगलियां दबी की दबी रह गई. हम आपको बता दें बिहार के इस किसान ने एक जुगाडु ट्रैक्टर बनाया. किसान ने कबाड़ और घर में बेकार पड़ी पम्पिंग सेट के इंजन से ट्रैक्टर बना डाला. बता दे इस जुगाड़ु किसान का नाम विनोद हैं जिसकी उम्र 50 वर्ष की है. ये बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं. पैसे के आभाव में विनोद ने जुगाड़ तकनीक का प्रयोग कर के एक ट्रैक्टर बना डाला.

किसान ने जुगाड़ से बनाया 350 एचपी का ट्रैक्टर

बिहार के सिवान जिले के रहने वाले 50 वर्षिय किसान विनोद ने घर के कबाड़ औऱ घर में पड़ी बेकार पम्पिंग सेट के इंजन से 350 एचपी का ट्रैक्टर बना डाला. इस ट्रैक्टर के गियर, चक्के से लेकर बॉक्स तक लोहे से निर्मित हैं. ट्रैक्टर में सिर्फ आगे का चक्का में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया. विनोद ने खुद से ही वेल्डिंग कर ट्रैक्टर का ढांचा तैयार किया और पम्पिंग सेट मशीन का इंजन जोड़कर उसे ट्रैक्टर की शक्ल दी. उन्होंने दावा किया कि यह ट्रैक्टर 1 लीटर तेल में 10 कट्ठा खेत की जुताई कर सकता है.उन्होंने बताया कि यह सामान्य ट्रैक्टटर की तरह सभी कार्य कर सकता है.

इसे भी पढ़ें:  दशहरा से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर बढ़ी ब्याज दर, पढ़ें पूरी डिटेल

किसान के इस जुगाड़ को सभी ने सराहा

बिहार के छोटे से गांव से आने वाले 50 वर्षिय किसान विनोद के इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, सभी ने विनोद के इस देसी जुगाड़ तकनीक की प्रशंसा की साथ ही उसके जज्बा को काफी सराहा. कई इंजीनियर्स ने कहा कि विनोद के इस देसी तकनीक जुगाड़ से वो उनके फैन बन गए.

English Summary: farmers built tractor by jugad kisan ka desi jugad tractor of Bihar farmer Published on: 01 October 2023, 05:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News