1. Home
  2. ख़बरें

दशहरा से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर बढ़ी ब्याज दर, पढ़ें पूरी डिटेल

त्योहार आने से पहले ही मोदी सरकार ने निवेश करने वालों ग्राहकों को बंपर तोहफा दिया है. स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. अब निवेशकों को 5 साल की स्कीम पर 6.50 फीसदी की जगह 6.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा. साथ ही पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना समेत किसान विकास पत्र के ब्याज के दरों में किसी पर किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है

सावन कुमार
deposit interest rates for december
deposit interest rates for december

त्योहारों से पहले मोदी सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर की तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. जिसमें एक ओर सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी तरफ अन्य स्कीमों के ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.हम आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी के ब्याजों दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है.

         अब निवेशकों को 5 साल की स्कीम पर 6.50 फीसदी  की जगह 6.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा.  वहीं सरकार ने पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना समेत किसान विकास पत्र के ब्याज के दरों में किसी पर किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

कई योजनाओं के ब्याज में कोई बदलाव नहीं

केंद्र सरकार में पब्लिक प्रोविडेंट फंड के ब्याज दरों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. यानी इस स्कीम में भी ग्राहकों को कोई फायदा नहीं. पहले की ही तरह 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा.इसी प्रकार केंद्र सरकार ने पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना समेत किसान विकास पत्र के ब्याज के दरों में किसी पर किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

हर तीन महीने में ब्‍याज दरों की समीक्षा

 केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर 3 महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करती है. त्‍योहार के  मौके पर सरकार ने सिर्फ 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बाकी स्‍कीम्‍स पर पुरानी ब्‍याज दरें ही लागू रहेंगी. कई योजनाओँ के ब्याज दरों में इजाफा किया गया है, लेकिन, PPF की दरों में 1 अप्रैल 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.  

इसे भी पढ़ें : अद्भुत धरोहर है बिहार की मंजूषा पेंटिंग, जीआई टैग मिलने के बाद बाजार में है भारी मांग, जानें पहचान और विशेषताएं

इन स्कीम्स पर मिलेगा बंपर ब्याज

दिसंबर के तिमाही में ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट पर 4 फीसदी, एक साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 6.90 फीसदी, 2 साल और 3 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 7 फीसदी, और 5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा.साथ ही साथ सुकन्या समृद्धि अकांउट स्कीम के तहत 8 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. इस बदलाव से निवेश करने वाले ग्राहक काफी खुश है. त्योहर के पहले उनके ब्याज में बढ़ोतरी खुशी का सबसे बड़ा कारण है.

English Summary: story government hikes 5 year post office recurring deposit interest rates for december-quarte Published on: 01 October 2023, 04:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News