1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Goat Farming Business: कम निवेश में होगा अधिक मुनाफा, सरकार देगी 90% मदद

अगर आप भी कम निवेश में अच्छा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

स्वाति राव
Goat Farming
Goat Farming

अगर आप भी कम निवेश में अच्छा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बकरी पालन की जिसमें आपकी लागत भी कम होगी और आपको मुनाफा पहले महीने से ही मिलना शुरू हो जायेगा

बता दें सरकार भी पशुपालन करने वाले किसानों को उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए एवं उनकी आय को बढ़ने के लिए अनुदान प्रदान कर सहायता कर रही है.

बकरी पालन पर सरकार दे रही है 90 प्रतिशत अनुदान (Government is Giving 90 Percent Grant On Goat Rearing)

बता दें कि किसानों की आय को बढाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. अगर आप भी पशुपालन में रूचि रखते हैं, तो और कम पैसे में बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो आपके लिए बकरी पालन एक अच्छा व्यवसाय है. जिसे आप आसानी से चालू कर सकते हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दें बकरी पालन के लिए अनुदान नाबार्ड (NABARD ) बैंक द्वारा मिलता है.

बकरी पालन की विशेषता (Specialty  Of Goat Farming)

  • बकरी पालन मुख्य रूप से मांस, दूध के लिए किया जा सकता है.

  • बकरियाँ कम आयु में वयस्क होकर दो वर्ष में कम से कम 3 बार बच्चों को जन्म देती हैं.

  • बकरी एक बार में 2-3 बच्चों को जन्म देती हैं.

  • बकरियों से मांस, दूध, खाल एवं रोंआ के अतिरिक्त इसके मल-मूत्र से जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है.

  • बकरियां अन्य जानवर जैसे गाय और भेंस से कम दर पर खरीद पर मिल जाती है.

बकरी पालन करने के लिए कुछ जरुरी बातें (Important Things To know About Goat Farming)

  • बकरी पालन करने के लिए सबसे पहले बकरियों के आवास की जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आपको सबसे पहले आवास के लिए ऐसे स्थान का चयन करें, जहां हवा और रोशनी आसानी से आती हो

  • बाड़े की फर्श ज़मीन से 2-3 फीट की ऊंचाई पर बनाएं.

  • बकरियों के बच्चों के लिए अलग से बाड़े का निर्माण करें.

  • आहार और खानपान बकरी एक बार में न खाकर, हर समय थोड़ा-थोड़ा खाना पसंद करती है इसके लिए उनके खान पान पर विशेष ध्यान रखें.

  • बकरियों को कम से कम 7 से 8 घंटे खुले स्थान में चराना चाहिए, जिससे उनका विकास अच्छा हो. बकरियों को दिन में 3 बार भोजन ज़रूर दें.

  • इन्हें जंगलों में चराकर भी आसानी से पाला जा सकता है.

बकरी पालन में खर्च एवं कमाई (Goat Farming Expenses And Earnings)

व्यावसायिक रूप से बकरी पालन शुरू करने के लिए 2-3 लाख रु. की ज़रूरत होती है. लेकिन, यदि आप छोटे स्तर से व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए 10 बकरियां और 1 बकरे से भी शुरू कर सकते हैं.

100 बकरियों की लागत की बात करें तो शुरुआती दिनों में आपको 4-5 लाख रु. निवेश करने की जरुरत पड़ेगी. लेकिन एक बार निवेश करने से ही आप अच्छा मुनाफ कमा सकते हैं. एक बार इतने रुपये खर्च करने पर आपको दूसरे साल 2-3 लाख रु. की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे ही पशुपालन से जुडी सभी जानकारियां जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.

English Summary: there will be more profit in less investment, the government will give 90% help Published on: 18 September 2021, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News