आज के समय लोग सरकारी व निजी कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, जिससे वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके. अगर आप भी एक अच्छा व टिकाऊ बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार बना रहे हैं, तो चाक का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस बिजनेस को आप कम लागत के साथ भी शुरू कर सकते हैं.
तो आइए इस लेख में चॉक के बिजनेस (Chalk's Business) के बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है चाक ? (What is Chalk?)
चाक एक प्लास्टर ऑफ पेरिस में तैयार किया गया स्टेशनरी प्रोडक्ट (stationery product) है, जिसका इस्तेमाल लोग ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए करते हैं. आज कल हर एक शैक्षणिक संस्था में चाक का उपयोग होते हुए तो आप सब ने देखा ही होगा. चाक का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको स्वामित्व पैटर्न निर्धारण कर उसे आरओसी के साथ पंजीकरण करना होगा. साथ ही इस बिजनेस के लिए व्यवसाय के नाम से एक बचालू बैंक खाता भी खोल सकते हैं.
चाक के बिजनेस को आप पहले छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और फिर बाद में अधिक लाभ होने पर आप इसे अपने बजट के अनुसार बड़ा कर सकते हैं. सरकार की तरफ से भी इस बिजनेस के लिए आर्थिक सब्सिडी भी दी जाती है. अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो आपको इस बिजनेस के लिए 10,000 से 30,000 रूपये तक का निवेश करना होगा.
चाक के लिए उपयुक्त मशीन (machine suitable for chalk)
चाक बनाने के लिए मशीनें विश्व स्तर पर उपलब्ध हैं. जिसकी सहायता से आप चाक बना कर लाभ कमा सकते हैं. देखा जाए तो चाक बनाने के लिए भारतीय बाजार में दो प्रकार की मशीनें मौजूद हैं. एक एल्युमिनियम और दूसरा गनमेटल मशीन है. इन दोनों मशीनों को चाक के लिए उपयुक्त माना जाता हैं.
भारतीय बाजार में इन मशीनों की कीमत लोगों के लिए बहुत ही किफायती है. इन मशीनों की सहायता से आप हर रोज 1,20,000 से 1,50,000 चाक के टुकड़े प्राप्त कर सकते हैं. मशीनों के अलावा आपको चाक के बिजनेस के लिए स्क्रैपर्स, पेंटब्रश, ड्रायर, हाथ के दस्ताने आदि समानों की जरूरत पड़ेगी.
ऐसे बनाएं चाक (make chalk like this)
- चाक बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको 4: 1अनुपात में केरोसीन और मूंगफली के तेल से युक्त चिकनाई के लिए लकड़ी के तख्ते में सांचे लगाएं.
- इसके बाद लाइमस्टोन को खदान से निकाल लें. फिर इस अच्छे से पल्वराइज करे.
- इसके बाद चाक में जिप्सम का निर्जलीकरण करे. इसके बाद इसकी शिफ्टिंग करे.
- चाक के लिए गाढ़ा घोल बनाने के लिए इसमें पानी की मात्रा उचित डाले. फिर इसे अच्छे से मिलाएं.
- इसके बाद इसे इच्छित टुकड़ों या फिर आकार में मशीन की सहायता से काटा जाता है.
- अंत में इसकी पैकिंग करके बाजार में मुनाफा कमाने के लिए भेज दिया जाता है.
Share your comments