
आजकल हर कोई अपना बिजनेस करने का ख्वाब देखता है पर ज्यादा निवेश और सही गाइडेंस न होने की वजह से शुरू नहीं कर पाता है. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो घर से आप महज 10 हजार रुपए के निवेश से भी शुरू कर आसानी से पहले महीने में ही अच्छी कमाई कर पाएंगे.
ब्रेड बनाने का व्यवसाय (Bread Making Business)
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी तरह की जगह व दुकान की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसे आप अपने घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है, ब्रेड बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता है. यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाता है. इसे बनाकर आप बेकरी या फिर बाजार में बेच कर अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं और आपको इसमे ज़्यादा निवेश की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. वर्तमान समय में ब्रेड खाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है जोकि भविष्य में और बढ़ जाएगी. इसे घर से शुरू करने में 10,000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है.
ये खबर भी पढ़े: Small Side Business ideas: इन 4 छोटे साइड बिजनेस को शुरू कर आर्थिक स्थिति को करें मजबूत, सफलता के साथ मिलेगा भारी मुनाफा

ब्रेड बनाने के लिए जरूरी समाग्री :
-
गेहूं का आटा या फिर मैदा
-
साधारण नमक
-
चीनी
-
पानी
-
बेकिंग पाउडर या ईस्ट
-
ड्राई फूड
-
मिल्क पाउडर

चाक बनाने का व्यवसाय (Chalk Making Business)
अगर आप कोई छोटा स्तर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. जिसमें ज़्यादा पैसों की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़े तो आप आसानी से इस व्यापर को शुरू कर सकते हैं. क्योंकि चाक की जरुरत हर छोटे स्कूल और कॉलेज में पड़ती है. इसे बनाने के लिए ज्यादा समाग्री की भी जरूरत नहीं होती और अच्छी इनकम भी होती है. इसे छोटे स्तर पर शुरू करने में 10,000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है.
चाक बनाने के लिए जरूरी समाग्री :
-
प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP) - 8.5 रुपए प्रति किलोग्राम
-
केरोसिन (Kerosin) - 40 रुपए प्रति लीटर
-
पानी (Water)
-
रंग (Colour)
ये खबर भी पढ़े: Small Agri Side Business Ideas: शुरू करें ये छोटे कृषि आधारित साइड बिजनेस, होगी मोटी कमाई
Share your comments