1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

गांव में ही रहकर शुरू करें कम लागत में एक अच्छा बिजनेस

गांव में रहकर ये 5 बेहतरीन बिजनेस को आप कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते है. इसके लिए सरकार से भी आपको आर्थिक मदद दी जाएगी.

लोकेश निरवाल
बिजनेस
गांव में ही रहकर शुरू करें कम लागत में एक अच्छा बिजनेस

आज के समय में एक अच्छा रोजगार पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है. रोजगार लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है. जातारा देखा गया है कि गांव में रहने वाले लोग अच्छे रोजगार के लिए शहर की और पलायन करते है. ताकि वह भी एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकें, लेकिन गांव में ही ऐसे कई रोजगार है, जिससे आप आसानी से शुरू कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

अगर आप एक किसान है और आप खेती के साथ एक अच्छा रोजगार या बिजनेस शुरू करना चाहते है. तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. तो आइए जानते है ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में जिसे आप अपने गांव में ही रहकर शुरू कर सकते है.

मुर्गी पालन (poultry)

अगर आप कम लागत में एक अच्छा बिजनेस चाहते है तो मुर्गी पालन का व्यवसाय आपके लिए उत्तम है. यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे आप सालभर आसानी से कमाई कर सकते है. क्योंकि इसे अंडे और मांस की मांग बाजार में साल भर रहती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से आपको आर्थिक मदद भी दी जाती है और साथ ही आप बैंक से भी बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

पशुपालन (animal husbandry)

अगर आप एक किसान है, तो पशुपालन का बिजनेस आपके लिए एक बेहतर साबित हो सकता है. इसे आप बाजार में अच्छा लाभ कमा सकते है. बाजार में पशुओं के दूध व इससे जुड़े प्रोडक्ट्स का व्यापार आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए भी सरकार से आपको मदद मिलती है.

मछली पालन (Fisheries)

बाजार में मछली पालन का बिजनेस बहुत ही तेजी से फैल रहा है. इस बिजनेस से भी आप हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को चला रही है. जिसमें आपको इस बिजनेस को शुरू करने में बेहद मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ेः गांव के युवा कम लागत में शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगी अच्छी आमदनी

बकरी पालन (goat farming)

बकरी पालन का व्यवसाय एक ऐसा बिजनेस है, जिससे शुरू करके आप आसानी से एक अच्छी मोटी कमाई कर सकते है. क्योंकि बाजार में बकरी के दूध, उत्पादों और मांस की काफी अधिक मांग होती है. बकरी के दूध में प्रोटीन पाया जाता है. यह बिजनेस भी सालभर लाभ देना वाला व्यवसाय है.

मधुमक्खी पालन (Bee keeping)

अगर आप मधुमक्खी का बिजनेस शुरू करते है, तो इसे अच्छा मुनाफा कमा सकते है. क्योंकि मधुमक्खी के फायदे के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. बजार में इसका शहद बहुत ही महंगा बिकता है, जिसकी अधिक मांग होती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की योजनाओं से बेहतर सब्सिडी दी जाती है. इसे आप हर महीने 80 से 85 प्रतिशत तक लाभ कमा सकते है.

English Summary: Start a good business at low cost by staying in the village itself Published on: 23 February 2022, 04:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News