1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

कम समय में अधिक पैसा कमाना है, तो इसके लिए सबसे अच्छा आइडिया है खीरे की खेती

कम खर्च के साथ अच्छा पैसा कमाने की चाह रखने वाले खीरे की खेती करें. इससे आप मात्र 80 दिनों में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.

स्वाति राव
Cucumber Profitable Farming
Cucumber Profitable Farming

अपना व्यवसाय (Business) शुरू करने की चाह रखने वालों के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देने जा रहे हैं, जिसे शुरू कर आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं. बता दें कि गर्मियों का सीजन चालू हो रहा है.

ऐसे में हरी सब्जियों का सेवन भी अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए खीरे की खेती (Cucumber Cultivation) आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. खीरे की खेती की प्रक्रिया काफी सरल होती है और इसमें आप छोटे से निवेश से खीरा की खेती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. तो चलिए खीरे की खेती के व्यवसाय से जुड़ी बातों के बारे में जानते हैं.

खीरा की खेती बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें ताजा या औद्योगिक उत्पाद के रूप में खपत की दर अधिक होती है. हालांकि,  खीरे के उत्पादन और निर्यात की मांग (Production And Export Demand) भी काफी बढ़ रही है. खीरा की खेती से किसानों को अच्छा मार्जिन मिलता है.

इसे पढ़ें - मात्र 35,000 की लागत से शुरू करें ये बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

खीरा एक अर्ध-उष्णकटिबंधीय पौधे की तरह बढ़ता है. यह उच्च तापमान, आर्द्रता और प्रकाश की तीव्रता की परिस्थितियों में और पानी और पोषक तत्वों की भरपूर आपूर्ति के साथ सबसे अच्छा बढ़ता है. भारत में, यह एक महत्वपूर्ण गर्मी की फसल है. इसके फलों को सलाद में कच्चा या नमक के साथ खाया जाता है, साथ ही खीरे का सेवन खाना पकाने के बाद भी कर सकते हैं. इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं, जो शरीर में पानी की कमी को दूर करता है.

खीरे की किस्म (Cucumber Variety)

आप नीदरलैंड खीरे (Netherlands Cucumbers) की खेती कर सकते हैं. यह विशेष प्रकार के खीरे की किस्म होती है, जिनमें बीजों की मात्रा बहुत कम होती है, साथ ही इस किस्म के खीरे की मांग भी बाज़ार में बहुत रहती है. सरकार की तरफ से खीरे की खेती के लिए अनुदान भी दिया जाता है. इस खीरे की खासियत यह है कि इसकी कीमत आम खीरो के मुकाबले दोगुनी तक होती है. जहां देसी खीरा 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, वहीं नीदरलैंड के बीज वाला यह खीरा 40 से 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

English Summary: start cucumber farming to earn money Published on: 22 February 2022, 04:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News