1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

लोन लेकर शुरू करें बांस की बोतल का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई!

अगर आप खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आप बांस की बोतल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा मुनाफेमंद है.

श्याम दांगी
Bamboo Bottle
Bamboo Bottle

ग्रामीण क्षेत्रों में बांस का उपयोग सामान्यतः सब्जियों, बागवानी पौधों को सहारा देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी बांस का कई तरह से उपयोग किया जाता है. वहीं आजकल बांस से बनी क्रॉकरी, कप प्लेट, बोतल, चम्मच, थाली, कांटा समेत कई प्रोडक्ट की जबरदस्त मांग है. लोग इन्हें खरीदना इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि दिखने में काफी आकर्षक होते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे करें बांस के विभिन्न उत्पादों को बनाने का बिजनेस. 

कहां से ले ट्रेनिंग

बांस के उत्पाद तैयार करके किसान अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं. गांव में रहकर भी बांस के उत्पाद बनाने की यूनिट आसानी से लगाई जा सकती है. इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग भी किसानों को अपनी तरफ से पहल कर रहा है. आयोग ने खुद के बांस से बने उत्पाद भी बाजार में उतारे थे. वहीं बांस मिशन के तहत आयोग लोगों को बांस के सामान बनाने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है. वहीं जो लोग लोन लेकर बांस के उत्पाद बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं आयोग ऐसे लोगों की लोन दिलाने में मदद भी कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट www.kvic.gov.in/kvicres/index.php  पर विजिट कर सकते हैं.

बांस की बोतल की डिमांड

बांस से बनी बोतल की आजकल बाजार में अच्छी खासी डिमांड है. इसकी 750 ML की एक बोतल लगभग तीन सौ रुपये में बिकती है. यदि आप भी बांस से बने प्रोडक्ट की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट www.nbm.nic.in जरूर देखें.

कितने में शुरू होगा बिजनेस 

बांस से कई तरह के उत्पाद बनते हैं. ऐसे में इसका बिजनेस शुरू करने के लिए अलग-अलग लागत आती है. यदि आप बांस के आभूषण बनाने की यूनिट शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आता है. जिसकी अधिक जानकारी आप  apps.mpforest.gov.in/MPSBM/  पर जाकर ले सकते हैं. 

बांस से बने अन्य उत्पाद 

आमतौर पर आपने बांस से बने फर्नीचर, डंडा और टोकरी देखे होंगे लेकिन अब बांस का उपयोग ज्वेलरी, पानी की बोतल, हैंडीक्राफ्ट चीजें और लैंप सेट बनाने में खूब हो रहा है. बांस से बने लैंप सेट लोगों को खूब पसंद आते हैं.

 

English Summary: Start a bamboo bottle business by taking a loan, you will earn so much Published on: 12 January 2021, 07:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News