अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए छोटा-मोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आज हम अपने इस लेख में आपके लिए ऐसे ही कामगर बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं...
जो भविष्य में आपको सफलता के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी दिलाएंगे, तो आइए जानते हैं इन बिजनेस आइडियाज के बारे में…
तिलापिया फार्मिंग (Tilapia farming)
तिलापिया एक प्रकार कि मछली है जिसकी मांग यूएसए जैसे देशों में बढ़ती जा रही है. वहीं भारत में भी इसकी मांग है आप इस लाभकारी मछली के किस्म का पालन करके भी लाभ कमा सकते हैं.
बागवानी फसलों की खेती (Cultivation of Horticultural Crops)
बागवानी विशेषज्ञ अत्यधिक विशिष्ट ज्ञान के साथ फल, पौधे और सब्जियां, ग्रीनहाउस में फूल और नर्सरी का उत्पादन करते हैं. इस बिजनेस में खेती की प्रक्रिया और टेक्निक काफी महत्वपूर्ण ह
प्रमाणित बीज डीलर (Certified seed dealer)
आप प्रमाणित बीज़ों की बिक्री कर सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए कुछ प्रकियाओं को पूरा करना होगा. वहीं इसकी शुरुआत करने के लिए ज्यादा पूंजी निवेश की जरुरत नहीं होती है.
ग्रीनहाउस फूल निर्यात (Greenhouse flower export)
कई लोग ग्रीनहाऊस में खेती सिर्फ निर्यात वाले फूल की खेती करने के लिए करते हैं.
इसकी जानकारी पाकर इसको कम पूंजी निवेश (Low investment) में शुरु करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है.
ऐसी ही छोटे बिजनेस आइडियाज जानने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments