1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Ideas: कम निवेश में घर से शुरू करें ये बिजनेस, सरकार देगी 80 फीसद तक सब्सिडी और फंड

वर्तमान समय में करी पाउडर (Curry Powder) की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहें है तो ये पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसके लिए सरकार की तरफ से लोन योजना (Government Loan Scheme) भी चलाई जा रही है जो आपको इस Small Business को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है. तो ऐसे में आइए जानते हैं इस Small Business Ideas के बारे में विस्तार से...

मनीशा शर्मा
Business
Business Ideas

वर्तमान समय में करी पाउडर (Curry Powder) की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहें है तो ये पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसके लिए सरकार की तरफ से लोन योजना (Government Loan Scheme) भी चलाई जा रही है जो आपको इस Small Business को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है. तो ऐसे में आइए जानते हैं इस Small Business Ideas के बारे में विस्तार से...

कैसे बनाएं करी पाउडर (How to Make Curry Powder)

करी पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले  कढ़ाई में धनिये के बीज, जीरा, सौंफ डाले और इस मिश्रण को 5 मिनट तक सेक ले. इसके बाद इस मिश्रण में सुखी लाल मिर्च डाले और 2 मिनट के लिए और सेक ले. फिर गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को एक मिक्सर ग्राइंडर में हल्दी पाउडर के साथ डालें  और अच्छे पाउडर बना लें.

करी पाउडर बिजनेस में निवेश (Investing in Curry Powder Business)

इस Small Business को शुरू करने के लिए आपको शुरू में 1.66 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ेगा.

करी पाउडर बिजनेस के लिए कितना मिलेगा सरकार द्वारा लोन (How much will the government get loan for curry powder business)

सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM- Mudra Scheme) के तहत आपको बिजनेस के लिए बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन (Term loan) और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन (Working Capital Loan) मिलेगा. जिसके तहत आप आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे. गौरतलब है कि इस Small Business के लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव (Experience) की जरूरत नहीं पड़ती और इसके साथ ही इस पर सरकार द्वारा 80 फीसद तक फंड और सब्सिडी भी दी जाती है.

E- मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents required to take e-Mudra loan)

  • उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए.

  • व्यक्ति भारत का निवासी (Indian Citizen) होना चाहिए.

  • व्यक्ति का खुद का बैंक अकाउंट (Own Bank Account) होना चाहिए.

  • बैंक से आधार लिंक (Aadhar link) होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है.

कैसे मिलेगा लोन ? (How to get loan?)

  • सबसे पहले आवेदक को बैंक जाना पड़ेगा और इससे संबंधित ब्याज दर व अन्य जानकारी लेनी होगी.

  • लोन के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म (Loan Application Form) भी भरना होगा.

  • एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर जरूरी मांगे गए कागजातों और आपके द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय को प्रस्तुत करना होगा.

  • इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित सभी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. जब सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तभी आपका ऋण मुद्रा बैंक योजना से मंजूर होगा.

  • मुद्रा लोन के तहत कोई भी ब्याज दर (Interest Rate) निश्चित नहीं की गई है. परंतु सामान्यतः मुद्रा लोन की इंटरेस्ट रेट 12 फीसद प्रतिवर्ष (Per Year) के आसपास होती है.

English Summary: Small Business Ideas: Start this business from home with less investment, the government will give 80 percent subsidy and funds Published on: 24 August 2020, 01:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News