देश में हुए लॉकडाउन की वजह ज्यादातर लोग नौकरी खो चुके हैं. ऐसे में अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं पर कम पैसा होने की वजह से कर नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएंगे. जिसे शुरू कर आप कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. तो आइए आपको बताते हैं इन व्यवसायों के बारे में.....
जूट बैग बनाने का व्यवसाय (Jute Bag Business )
प्लास्टिक बैग्स पर ज्यादातर देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में जूट बैग बनाने का व्यवसाय नए कारोबारियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बैग बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है. अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसे आप महज 50 हजार से 1 लाख रुपए के छोटे पूंजी निवेश में भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको करीब 500 वर्ग फुट की छोटी जगह की आवश्यकता होती है.
कपड़ों में कढ़ाई का व्यवसाय (Cloth Embroidery Business)
आजकल सुंदर कढ़ाई वाले कपड़े पहनना हर किसी को पसंद है क्योंकि वह देखने में काफी आकर्षक लगते हैं. इसलिए कपड़ों पर कढ़ाई का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा काफी विकल्प साबित हो सकता है. खासकर उन महिलाओं के लिए जो घर बैठे काम करने की इच्छुक है.
नाश्ते की दुकान (Breakfast Shop)
यह एक सदाबहार व्यवसाय है. जो आप कभी भी और कहीं भी शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा ज्ञान की भी जरूरत नहीं है ये आपको बैठे बिठाए अच्छा मुनाफा कमा के देने वाला बिजनेस है.इसके लिए आपको ग्राहक भी नहीं ढूंढ़ने पड़ेंगे.बस आपकी दुकान के बारे में एक बार लोगों को पता चला तो वे आपके पास खुद ब खुद आएंगे. बस ध्यान रहें आप जो भी बनाएं स्वादिष्ट और अच्छी कंपनी की चीजों से बनाएं. ये बिजनेस आप कम निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं.
अचार बनाने का व्यवसाय (Pickles Making Business)
अचार हमारे देश का एक पारंपरिक खाद्य पदार्थ है जोकि काफी लोकप्रिय है. आपको यह हर भारतीय घर में आसानी से मिल जाएगा. अगर आप छोटा कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा स्टार्टअप हो सकता हैं, क्योंकि ये एक ऐसा व्यवसाय है जो सुरक्षित और आसान है. यह देश के बाजारों के अलावा विदेशों में भी काफी डिमांड में है. आप इस व्यवसाय को आसानी से अपने घर से ही महज 20 से 25 हजार रुपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Zero investment Women Business: महिलाएं बिना निवेश के घर में शुरू करें ये 3 बिजनेस होगी मोटी कमाई !
Share your comments