आजकल हर कोई अपना बिजनेस करने का ख्वाब देखता है पर ज्यादा निवेश और सही गाइडेंस न होने की वजह से शुरू नहीं कर पाता है. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो घर से आप महज 10 हजार रुपए के निवेश से भी शुरू कर आसानी से पहले महीने में ही अच्छी कमाई कर पाएंगे.
ब्रेड बनाने का व्यवसाय (Bread Making Business)
ब्रेड बनाने का व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी तरह की जगह व दुकान की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसे आप अपने घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है, ब्रेड बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता है. यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाता है. इसे बनाकर आप बेकरी या फिर बाजार में बेच कर अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं और आपको इसमे ज़्यादा निवेश की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. वर्तमान समय में ब्रेड खाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है जोकि भविष्य में और बढ़ जाएगी. इसे घर से शुरू करने में 10,000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है.
ब्रेड बनाने के लिए जरूरी समाग्री (Ingredients for making bread)
- गेहूं का आटा या फिर मैदा
-
साधारण नमक
-
चीनी
-
पानी
-
बेकिंग पाउडर या ईस्ट
-
ड्राई फूड
-
मिल्क पाउडर
चाक बनाने का व्यवसाय (Chalk Making Business)
अगर आप कोई छोटा स्तर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. जिसमें ज़्यादा पैसों की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़े तो आप आसानी से इस व्यापर को शुरू कर सकते हैं. क्योंकि चाक की जरुरत हर छोटे स्कूल और कॉलेज में पड़ती है. इसे बनाने के लिए ज्यादा समाग्री की भी जरूरत नहीं होती और अच्छी इनकम भी होती है. इसे छोटे स्तर पर शुरू करने में 10,000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है.
चाक बनाने के लिए जरूरी समाग्री (Ingredients needed for making chalk)
-
प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP) - 8.5 रुपए प्रति किलोग्राम
-
केरोसिन (Kerosin) - 40 रुपए प्रति लीटर
-
पानी (Water)
-
रंग (Colour)
जानवरों के खाने का उत्पाद बनाना (Animal feed Business)
जानवरों का खाना बनाने वाला व्यवसाय भी एक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. जोकि ज्यादातर डेयरी तथा मुर्गीपालन वाले उपयोग करते हैं.अगर आप भी इस तरह के क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो ये आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.
जानवरों के खाने का उत्पाद बनाने के लिए जरूरी समाग्री (Ingredients needed for making Animal feed)
-
बिनौले की खल 10 किलो
-
दालों की चूरी 10 किलो
-
चौकर 25 किलो
-
मिनरल मिक्चर 02 किलो
-
गेहूं 32 किलो मात्रा
-
सरसों की खल 10 किलो
-
मूंगफली की खल 10 किलो
-
1 किलो (Chelated Growmin Forte)चिलेटेड ग्रोमिन फोर्ट और 1 किलो (Immune Booster) इम्यून बुस्टर प्री-मिक्स
-
नमक 01 किलो
-
कुल मात्रा 100 किलो
Share your comments