1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

कम निवेश में इन 6 पशु-पक्षियों का पालन कर कमाएं मोटा मुनाफा !

Small Business ideas/ Small investment business ideas: वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी कृषी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है. क्योंकि इतना पढ़ने लिखने के बाद भी लोगों के पास नौकरियों नहीं है ऐसे में आज के युवाओं ने कृषी व्यवसायों जैसे खेती बाड़ी व पशु-पक्षी पालन आदि की तरफ रुख कर लिया है और कृषि को आसान बनाने के लिए कई आधुनिक तरीके भी अपनाने शुरू कर दिए हैं.

मनीशा शर्मा
Business
Animal Husbandry

वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी कृषी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है. क्योंकि इतना पढ़ने लिखने के बाद भी लोगों के पास नौकरियों नहीं है ऐसे में आज के युवाओं ने कृषी व्यवसायों  जैसे खेती बाड़ी व पशु-पक्षी पालन आदि की तरफ रुख कर लिया है और कृषि को आसान बनाने के लिए कई आधुनिक तरीके भी अपनाने शुरू कर दिए हैं.

अगर आप भी खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे कुछ पशु -पक्षी पालन के बारे में बताएंगे जिन्हें कम निवेश में पालकर आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं. ये ऐसे ग्रामीण बिजनेस आइडियाज (Rural Business Ideas) हैं जो आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा करवाएंगे, तो आइए जानते हैं इन आइडियाज के बारे में विस्तार से.....

मधुमक्खी पालन (Bee keeping)

लोग अपने हेल्थ के प्रति सहज हो रहे हैं और ऐसे में शहद की मांग बढ़ रही है, इसलिए मधुमक्खी पालन भी एक लाभकारी व्यवसाय है. इस बिजनेस के लिए कई जगह पर ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जाती है.

ये भी पढ़ें : Online Vegetable & Fruit Business: घर बैठे शुरू करें ऑनलाइन सब्जी व फल बेचने का बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाई

मछली पालन (Fish Farming)

मछली पालन करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. इसमें कई तरह के आधुनिक प्रयोग भी करते रहना होगा तब यह ज्यादा लाभकारी हो सकता है. इसमें पूंजी निवेश कि जरूरत ज्यादा पड़ती है.

मुर्गी पालन (Poultry Farming)

मुर्गी पालन पिछले कुछ वर्षों में काफी तेज़ी से बढ़ने वाला बिजनेस बन चुका है. यह एक बेहतरीन फार्म कृषि उद्योग आईडिया में शामिल है.

बटेर पालन (Quail farming)

बटेर पालन मुख्य तौर पर इसके मीट व अंडों के लिए की जाती है. इसके अंडे व मीट में कई तरह के प्रोटीन व फाईबर्स होते हैं जिसके वजह से इसकी मांग रहती है.

खरगोश पालन (Rabbit Farming)

खरगोश पालन को अब व्यापार के तौर पर भी किया जाने लगा है. अंगोरा खरगोश का पालन उसके अच्छी गुणवत्ता वाले उन के लिए किया जाता है. खरगोश उन के उत्पादन के लिए जाने जाते हैं. इसके उन की गुणवत्ता इतनी बेहतर है कि यह काफी महंगा बेचा जाता है.

बकरी पालन (Goat Farming)

बकरी पालन का बिजनेस उसके मीट के लिए पूरे विश्व में सबसे ज्यादा किया जाता है. बकरी पालन भी कम पूंजी निवेश में किया जा सकता है.

English Summary: Rural Business Ideas: Earn big profits by following these 6 animals and birds with less investment! Published on: 04 August 2020, 12:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News