1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Mother Dairy Franchise: कम निवेश में शुरू करें मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी और बने लखपति !

जो लोग खुद का बिजनेस करने का सोच रहे हैं उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है. दरअसल जो लोग मदर डेयरी (Mother Dairy) के साथ व्यापार करना चाहते हैं. वो लोग Mother Dairy फ्रेंचाइजी लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मदर डेयरी एक डेयरी उत्पाद कंपनी (Milk Production Company) है जो दुग्ध उत्पाद और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती और बेचती है.

मनीशा शर्मा
mather dairy

जो लोग खुद का बिजनेस करने का सोच रहे हैं उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है. दरअसल जो लोग मदर डेयरी (Mother Dairy) के साथ व्यापार करना चाहते हैं. वो लोग Mother Dairy फ्रेंचाइजी लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मदर डेयरी एक डेयरी उत्पाद कंपनी (Milk Production Company) है जो दुग्ध उत्पाद और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती और बेचती है. इसलिए, यदि आप कम निवेश (Low investment) और अच्छे मुनाफे (High Earning) के साथ फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो मदर डेयरी उन सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है जिन्हें आप चुन सकते हैं. इसमें केवल 5 से 10 लाख रुपए के निवेश की आवश्यकता पड़ती है. डेयरी उत्पादों के अलावा, आप अन्य चीजें भी बेच सकते हैं जैसे फल, सब्जियां, खाद्य तेल, खाद्य पदार्थ, अचार, फलों के रस आदि. तो आइए जानते हैं मदर डेयरी फ्रेंचाइजी के बारे में विस्तार से.....

क्या है मदर डेयरी फ्रेंचाइजी ? (What is Mother Dairy Franchise?)

कई कंपनियां जो अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती हैं, वे फ्रेंचाइजी प्रदान करती हैं. जिसमें नाम कंपनी का होता है और कोई भी व्यवसाय कर सकता है. हालांकि, बदले में, कंपनी कुछ कमीशन या शुल्क लेती है.

मदर डेयरी मिल्क बूथ फ्रैंचाइज़ी(Mother Dairy Milk Booth Franchise)

मिल्क बूथ फ्रैंचाइज़ी मॉडल में आप विभिन्न प्रकार के डेयरी उत्पाद बेच सकते हैं.

मदर डेयरी आइसक्रीम फ्रेंचाइजी(Mother Dairy Ice-Cream Franchise)

मदर डेयरी आइसक्रीम फ्रेंचाइजी में आप आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ता. 

dairy

मदर डेयरी के विभिन्न उत्पाद (Mother Dairy's Products)

टोकन मिल्क, फुल क्रीम मिल्क, प्रीमियम फुल क्रीम मिल्क, टोन्ड मिल्क, स्टैन्डर्ड मिल्क, काउ मिल्क, सुपर-टी मिल्क, डाइट मिल्क, अल्टीमेट दही, क्लासिक योगर्ट, मिस्टी दही, लस्सी, प्लेन छाछ, फ्लेवर्ड मिल्क बॉटल, बटर, पनीर स्प्रेड, गाय घी, फ्रूट योगर्ट, मिल्क शेक, चीज़ स्लाइस, फ्रेश पनीर और डेरी व्हाइटनर.

मदर डेयरी Franchise के लिए कितना निवेश आवश्यक है? (How much investment is needed for Mother Dairy Franchise?)

इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक अच्छा निवेश की जरूरत पड़ती है. हालांकि, निवेश आपके स्थान और स्थान के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है. लेकिन, अगर आपके पास पहले से जमीन है, तो आपके कुछ पैसे बच जाएंगे. याद रखें, मदर डेयरी एक बहुत बड़ा और प्रसिद्ध ब्रांड है. इसमें कम से कम 5 - 10 लाख रुपए के निवेश की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा 50,000 रुपए ब्रांड फीस के रूप में अलग से देने होंगे. कंपनी कोई भी रॉयल्टी शुल्क नहीं लेती है. जो लोग कई उत्पाद इकाइयां (Product Units) खोलना चाहते हैं, वे 1 से 2 करोड़ रुपए तक का निवेश कर सकते है. यह रिटेल आउटलेट के स्थान और शहर के अनुसार भी अधिक हो सकता है. कंपनी आपकी फ्रेंचाइजी के प्रचार में मदद करती है.

ये भी पढे: Rural Business Ideas: कम निवेश में इन 6 पशु-पक्षियों का पालन कर कमाएं मोटा मुनाफा !

Rupee

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज(Important Documents to take Mother Dairy Franchise)

  • ये फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे आईडी प्रूफ होने चाहिए.

  • इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी आदि.

  • बैंक खाते का विवरण देना होगा

  • आपका फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, फोन नंबर देना पड़ेगा.

  • संपत्ति के दस्तावेज भी आवश्यक है.

  • लीज एग्रीमेंट दिया जाएगा.

  • एनओसी (NOC) प्रमाण पत्र जरूरी है.

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी द्वारा कमाई  (Earning By Mother Dairy Frenchise)

अगर आप मदर डेयरी फ्रैंचाइज़ी में निवेश करना चाहते हैं, तो आप ध्यान दे कि मदर डेयरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मार्जिन बहुत महत्वपूर्ण है. पहले साल में निवेश पर 30 फीसद  रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन, निवेश राशि को वापस लेने में लगभग 2 साल लगेंगे. मदर डेयरी में निवेश करने से आपको हर महीने लगभग 44,000 रुपए का फायदा होगा.

ये भी पढे: Post Office Franchise: 8वीं पास महज 5 हजार के निवेश पर शुरू करें पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी, होगी अच्छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

English Summary: Mother Dairy Franchise: Start a Mother Dairy Franchise and Become a Lakhpati with Less Investment! Published on: 11 August 2020, 02:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News