1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

बेरोजगारों की जिंदगी में खुशियां लेकर आया मधुमक्खीपालन

बिहार राज्य के सुपौल में बेरोजगार युवाओं को रोजगारन्मुखों बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम अब लोगों की जिंदगी में मिठास घोलने का काम कर रहा है. दरअसल यहां पर पिछले तीन महीने से खेतों में सूरजमुखी के फूलों को उगाने के बाद बड़े पैमाने पर मधु को उगाने का उत्पादन हो रहा है. यह कम लागत में बेरोजगार युवाओं को मुख्य ध्येय बनने लगा है.

किशन
System.NullReferenceException: Object reference not set to an instance of an object.
   at Umbraco.Web.PublishedContentExtensions.GetPropertyValue[T](IPublishedContent content, String alias)
   at ASP._Page_Views_Partials_grid_editors_media_cshtml.Execute() in g:\hindi.krishijagran.com\Views\Partials\Grid\Editors\Media.cshtml:line 34
   at System.Web.WebPages.WebPageBase.ExecutePageHierarchy()
   at System.Web.Mvc.WebViewPage.ExecutePageHierarchy()
   at System.Web.WebPages.WebPageBase.ExecutePageHierarchy(WebPageContext pageContext, TextWriter writer, WebPageRenderingBase startPage)
   at Umbraco.Core.Profiling.ProfilingView.Render(ViewContext viewContext, TextWriter writer)
   at System.Web.Mvc.Html.PartialExtensions.Partial(HtmlHelper htmlHelper, String partialViewName, Object model, ViewDataDictionary viewData)
   at ASP._Page_Views_Partials_grid_editors_base_cshtml.Execute() in g:\hindi.krishijagran.com\Views\Partials\Grid\Editors\Base.cshtml:line 20

बिहार राज्य के सुपौल में बेरोजगार युवाओं को रोजगारन्मुखों बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम अब लोगों की जिंदगी में मिठास घोलने का काम कर रहा है. दरअसल यहां पर पिछले तीन महीने से खेतों में सूरजमुखी के फूलों को उगाने के बाद बड़े पैमाने पर मधु को उगाने का उत्पादन हो रहा है. यह कम लागत में बेरोजगार युवाओं को मुख्य ध्येय बनने लगा है.

मधु हब के रूप में दिखा आम के बगीचे

आम के बगीचे कई जगहों पर इन दिनों मधुमक्खी और मधु हब संग्रह के रूप में दिखाई देने लगा है. इसमें सरसों और सूर्यमुखी की फसलें सहायक साबित हो रही है. प्रंखड में इन दिनों तेजी से मधुमक्खीपालन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है जिससे काफी ज्यादा मुनाफा हो रहा है. यहां से गुजरने वाले लोग भी इस तरह के आम के बगीचे में मधु हब के रूप में विकसित होते देख काफी तेजी से आकर्षित हो रहे है. मधुमक्खीपालन रणवीर कुमार का कहना है कि पिछले एक महीने से क्षेत्र में सरसों के बाद सूर्यमुखी में खिले हुए फूल मधु के संग्रह में काफी सहायक साबित हुए है. वैसे तो सरसों के फसल का समय पूरी तरह से बीत चुका है. फिर भी अन्य फसलों में लगे हुए फूल से अब भी कुछ ज्यादा मधु का उत्पादन होने लगा है. मधुमक्खीपालन पालन को ले सर्टिफिकेट, कोर्स और डिग्री की व्यवस्था है जो बड़ें प्लांटों में काम आता है.

System.NullReferenceException: Object reference not set to an instance of an object.
   at Umbraco.Web.PublishedContentExtensions.GetPropertyValue[T](IPublishedContent content, String alias)
   at ASP._Page_Views_Partials_grid_editors_media_cshtml.Execute() in g:\hindi.krishijagran.com\Views\Partials\Grid\Editors\Media.cshtml:line 34
   at System.Web.WebPages.WebPageBase.ExecutePageHierarchy()
   at System.Web.Mvc.WebViewPage.ExecutePageHierarchy()
   at System.Web.WebPages.WebPageBase.ExecutePageHierarchy(WebPageContext pageContext, TextWriter writer, WebPageRenderingBase startPage)
   at Umbraco.Core.Profiling.ProfilingView.Render(ViewContext viewContext, TextWriter writer)
   at System.Web.Mvc.Html.PartialExtensions.Partial(HtmlHelper htmlHelper, String partialViewName, Object model, ViewDataDictionary viewData)
   at ASP._Page_Views_Partials_grid_editors_base_cshtml.Execute() in g:\hindi.krishijagran.com\Views\Partials\Grid\Editors\Base.cshtml:line 20

कम लागत में अधिक आमदनी

कृषि से जुड़े हुए युवा जो कि कम लागत में अधिक आमदनी की इच्छा रखते है, उनके लिए मधुमक्खीपलन ठीक साबित हो रहा है. पिछले कुछ वर्षों से न केवल लोगों का रूझान इसकी तरफ बढ़ा है बल्कि खादी ग्रामोउद्योग भी अपनी तरफ से कई सुविधाओं को मुहैया करवा रहा है.यह एक ऐसा व्यवसाय है जो कि ग्रामीणों के विकास का पर्याय बन गया है. यहां पर चार प्रकार की मधुमक्खी का पालन किया जाता है.

 एपिस मेलीफेरा  

 एपिस इंडिका

 एपिस डोरसाला

एपिस फ्लोरिया

इसके उत्पादन से कम लागत में ज्यादा आमदनी मिलती है.

शांत स्वभाव की होती है एपिस मेलीफेरा मधुमक्खी

एपिस मेलीफेरा मधुमक्खी अधिक शहद को उत्पादित करने और शांत स्वभाव की होती है. इनको डिब्बे में आसानी स पाला जा सकता है, इस प्रजाति की रानी मक्खी में अंडे देने की क्षमता भी अधिक होती है. मधुमक्खीपालन के लिए लकड़ी का बॉक्स, बॉक्स फ्रेम, मुंह पर ढंकने के लिए जालीदार कवर, दास्तानें, चाकू, शहद इकटठा करने के ड्रम को इकटठा करके रखना जरूरी है. बड़ी चीटीं, छिपकली, चूहे, गिरगिट, मधुमक्खियों के दुश्मन है.  

 

English Summary: Making a boon for unemployed youth Beekeeping Published on: 20 May 2019, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News