आज के दौर में अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पूरी तरह से दिमाग लगा कर काम करना होता है. आसानी से पैसा कमाने के लिए आपको उससे जुड़ी जानकारी होना बहुत जरुरी है. आज हम आपको बतायेंगें कि कैसे आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी को लेकर खुद के लिए मोटा पैसा कमा सकते हैं.
क्या होता है फ्रेंचाइजी
आप जब भी किसी काम की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन आपके पास उस काम को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप कोई भी कंपनी या ब्रांड को अपनी कमाई का साधन बना सकते हैं. इसके लिए आपको उस कंपनी से एक लीगल परमिशन लेनी होती है. जिसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को आसानी से दूसरे दुकानदारों को बेचने के लिए अधिकारिक रूप से मान्य हो जाते हो. इस काम में मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा आपका होता है.
जानें कितने प्रकार की होती है फ्रेंचाइजी
आज के समय में सभी बिज़नेस के कई स्तर होते हैं. जिनके लिए आपको उनके अनुसार के सभी दस्तावेजों को तैयार करने के बाद ही आप आगे के लिए कोई काम सोच सकते हो. फ्रेंचाइजी के तीन प्रकार प्रमुख रूप से प्रचलन में हैं.
- Business Format Franchising
- product distribution franchising
- product manufacturing franchise
आपको इन तीन प्रोसेस के माध्यम से ही किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना होता है. इन तीनों ही स्तरों के लिए आपको अलग-अलग तरह से व्यापार की सुविधा प्रदान की जाती है.
फ्रेंचाइजी लेने का सही तरीका
जब भी आप फ्रेंचाइजी लेने के बारे में किसी प्लान को तैयार करते हैं तो आपको नीचे दी गयी इन सभी बातों की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है. यदि आप यह सोचते हैं कि यह केवल एक सामन्य प्रक्रिया है तो आप भविष्य में बड़ी समस्या में भी आ सकते हैं.
फीस और प्रतिशत की जानकारी
कोई भी कंपनी आपको नि:शुल्क रूप में अपने तैयार प्रोडक्ट्स को बेचने की अनुमति नहीं देती है. तो यह जरुरी हो जाता है कि आप इससे सम्बंधित कोई भी काम करने से पहले उनके द्वारा निर्धारित शुल्क की पूरी जानकारी ले लेना चाहिए. साथ ही यह भी निश्चित कर लें कि होने वाले मुनाफे में आपका कितना प्रतिशत रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी लेकर फ्री में भी शुरू कर सकते हैं व्यापार, जाने क्या है तरीका
किन कागजों की होती है आवश्यकता
फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज तैयार करने होते हैं. यह कागज़ आपके बिज़नेस को क़ानूनी रूप से मजबूत बनाते हैं. साथ ही आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा भी सुरक्षित रखते हैं.
- एफडीडी (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट)
- फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट (समझौता पत्र)
यह भी जानें- कम निवेश में शुरू करें मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी और बने लखपति !
आपको इन दोनों दस्तावेजों को तैयार करने के बाद में अपने अन्य सभी दस्तावेजों जैसे आपका पहचान पत्र, पेन कार्ड, GST नंबर, आधार कार्ड आदि को भी अपने पास तैयार कर लेना चाहिए. इन कागजों की सहायता से आपको यह सब कुछ बताया जायेगा कि आपको कैसे और किन प्रोडक्ट्स को बेचना होगा साथ ही आपको किन शर्तों का पालन करना होगा. यह सभी नियम ऊपर दिए गए एफडीडी (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट) और फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट (समझौता पत्र) के माध्यम से आपको पता चलते हैं.
किन कंपनियों से आप ले सकते हैं फ्रेंचाइजी
भारत में आप अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार अपनी पसंद और अपने बजट के अनुसार फ्रेंचाइजी को ले सकते हैं. इसमें निम्न क्षेत्र की कंपनियां आ सकती हैं:
- खाद्य एवं पेय बनाने वाली कंपनियां
- शिक्षा केंद्र और ट्रेनिंग से संबंधित कंपनियां
- स्वास्थ और सौंदर्य से संबंधित कंपिनयां
- रिटेलर और कंसल्टेंसी कंपनियां
- अन्य फ्रेंचाइजर कंपनियां
यह भी देखें- एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी का बिजनेस शुरू कर करें 90,000 रुपए तक की कमाई, जानिए कैसे?
Share your comments