आज के इस दौर में हर व्यक्ति अधिक पैसा कमाना चाहता है. लेकिन इसके लिए उन्हें सही और अच्छा बिजनेस करना होता है. अगर आप भी हाल फिलहाल में अधिक आय कमाने वाला बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, जिस व्यवसाय की हम बात करने जा रहे हैं, वह वाटर एटीएम का बिजनेस (Water ATM Business) है, जिसकी आज के समय में सबसे अधिक मांग है.
क्या है WaterATM मशीन? (What is WaterATM machine?)
अक्सर देखा गया है कि छोटे-बड़े शहरों में लोग WaterATM लगाकर अच्छा पैसा हर महीने कमा रहे हैं. बता दें कि यह एक तरह की मशीन है, जिसमें स्वच्छ व पीने लायक पानी आता है. इस मशीन के अंदर आधुनिक मशीनों के द्वारा पानी को स्वच्छ करके पीने लायक बनाया जाता है जिसे बहुत ही कम दामों में लोगों को उपलब्ध कराया जाता है. इस मशीन में ठंडा व गर्म दोनों तरह का पानी आता है. इस मशीन से ठंडा व गर्म पानी (Cold and hot Water from Machine) के लिए आपको इसमें सिक्के डालने होंगे जिसके बाद आपको अपकी राशि के मुताबिक, खुद ही पानी भरकर यह मशीन दे देगी.
मशीन लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप WaterATM मशीन को लगाना चाहते हैं, तो आप हमेशा ऐसे कंपनी की मशीन का चयन करें, जिसकी गुणवत्ता अच्छी हो और वह लंबे समय तक चल सके.
मशीन के लिए आपको लगभग 50 से 200 वर्ग फुट तक का स्थान लेना होगा.
साथ ही इस बात भी ध्यान रहे कि मशीन को सुचारु रुप से चलाने के लिए कामर्शियल इलेक्ट्रिक कनेक्शन (Commercial Electric Connection) होना चाहिए.
इन स्थानों पर मशीन को लगाएं मिलेगा डबल मुनाफा
अगर आप इस मशीन से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्थान का भी चयन सही तरीके से करना होगा. ऐसे स्थान का चयन करें, जहां लोग आते-जाते हों और भीड़-भाड़ बनी रहे. जैसे कि-
-
स्कूल व कॉलेज के बाहर
-
बाजार (Market)
-
बस स्टेंड पर
-
रेलवे स्टेशन (Railway Station)
-
निजी व सरकारी अस्पताल के पास
-
ऑफिस क्षेत्रों के पास
-
मॉल, पैट्रोल पंप पर
-
टूरिस्ट प्लेस पर आदि.
इस मशीन को ऐसे लगवाएं
भारत में ऐसी कई सारी कंपनियां हैं, जो WaterATM मशीन को बनाने का काम करती हैं. अलग-अलग कंपनी की अपने स्तर पर विभिन्न मशीन होती हैं, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती है.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप इस मशीन को लगवाने के लिए सीधे तौर पर दिल्ली जल बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं जिससे आपको जिस भी स्थान पर मशीन को लगाना है उसके लिए परमिशन मिल सके. (दिल्ली जल बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 1916, 155355, 155345).
कॉल के बाद कर्मचारी आपके क्षेत्र का मुआयना करेंगे. सब कुछ सही होने पर आपको मशीन लगाने की मंजूरी सरलता से मिल जाएगी. ठीक इसी तरह से आप जिस भी राज्य में रहते हैं. वहां के जल बोर्ड से संपर्क कर WaterATM मशीन लगाने की मंजूरी पा सकते हैं.
मशीन के लिए लें लोन
आपके पास WaterATM मशीन लगाने के लिए पैसे नहीं हैं, तो इसके लिए आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं, जो इस तरह की मशीन लगाने के लिए लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कुछ बैंक इस मशीन के लिए कम ब्याज दर पर भी लोन उपलब्ध करवाते हैं. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि बैंक भी आपका लोन पास करने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होता है. जैसे कि बैंक को अपने बिजनेस का एक प्रोजेक्ट तैयार करके उन्हें समझाना होगा और साथ ही प्रोजेक्ट की एक कॉपी बैंक में जमा करनी होगी. इसके बाद बैंक का एक कर्माचरी आपके उस क्षेत्र का सर्वे करने के लिए आएगा, जहां पर आप इस मशीन को लगाने वाले हैं. इसके बाद ही आपका लोन पास किया जाएगा.
घर बैठे ऐसे लगवाएं मशीन
अगर आपको बाजार में मिलने वाली मशीन की सही जानकारी नहीं हैं, तो आप ऐसे कंपनियों से भी संपर्क कर सकते है, जो आपके बजट के मुताबिक, खुद सभी कार्यों को करके आपके क्षेत्र में मशीन को लगाकर देंगी. इसके लिए बस आपको ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा.
सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.sarvajal.com/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Join us के विकल्प पर जाना है. फिर Franchise के विकल्प पर जाना है.
इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज करना होगा.
सभी जानकारी सही होने पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा आपको फोन किया जाएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि कहां और किस तरह की Water ATM मशीन को आप लगाना चाहते हैं.
फिर आपके पास कुछ दिनों के बाद कंपनी के कर्मचारी आएंगे और मशीन को लगाकर आपको सौंप जाएंगे.
ऑनलाइन इन वेबसाइट्स से खरीदें WaterATM मशीन
आज के इस आधुनिक समय में ऐसे कई तरह के प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जो बड़ी-बड़ी मशीन को भी ऑनलाइन बेचने का काम करते हैं. वो भी लोगों के बजट के मुताबिक मशीन को बेचते हैं. इसी के चलते की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर WaterATM मशीन को ऑनलाइन बेचा जाता है, जिसमें उस मशीन से जुड़ी सभी डिटेल व अन्य कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई होती है. ताकि ग्राहक को इसे खरीदने में किसी भी तरह की परेशानी न हो.
-
IndiaMART इस वेबसाइट पर कई तरह की WaterATM मशीन मिलती हैं. जिनकी कीमत हजारों से लेकर लाखों रुपए तक होती है.- https://dir.indiamart.com/impcat/water-atm.html
-
com की वेबसाइट पर भी आप इस मशीन को खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर आप पहले कॉल करके भी मशीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. - https://www.exportersindia.com/indian-suppliers/water-vending-machine.htm
-
amazon पर भी WaterATM मशीन मिलती हैं. यहां से भी आप इसे खरीद सकते हैं.
Share your comments