1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Liquor License: दारू का ठेका खोलना है आसान, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस फीस

Liquor License: अगर आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप दारू का ठेका/liquor store खोल सकते हैं. इस लेख में जानें पूरी विधि व अन्य जरूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
दारू का ठेका
दारू का ठेका

दारू का ठेका आप सब लोगों ने कई जगहों पर देखा होगा और साथ ही उनपर आपने यह भी लिखा देखा होगा कि अंग्रेजी व देसी दारू यहां मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ठेका खोलने के लिए व्यक्ति को क्या कुछ नहीं करना पड़ता है. हजारों-लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं और साथ ही ठेके की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहना होता है. 

अगर आप भी इस व्यवसाय से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं और इसे खोलने के लिए जिज्ञासु हैं, तो आज हम आपने इस लेख में इस बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. ताकि आप इसे खोलकर अपना बिजनेस चला सकें.

ऐसे खोले दारू का ठेका/Aise khole Daru ka Theka

जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में शराब बेचने के लिए लाइसेंस/license to sell liquor यानी की सरकार की परमिशन होनी चाहिए.

बता दें कि इस परमिशन के लिए आपको एक्साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस/License from Excise Department बनवाना होता है. जोकि कोई सरल काम नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, दारू के लाइसेंस/liquor license के लिए व्यक्ति को 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख से भी अधिक पैसे देने पड़ते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि एक ही लाइसेंस से हम शराब को सभी जगहों पर बेच सकते हैं, तो यह सरासर गलत है. क्योंकि Restaurant Bar Licence, Hotel Bar Licence, Resort Bar Licence, Civilian Club आदि के लिए डिपार्टमेंट के अलग-अलग लाइसेंस जारी किए जाते है जिसके लिए आपको अलग-अलग तरीकों से आवेदन व राशि का भुगतान करना होता है.

ऐसे करें लाइसेंस के लिए आवेदन? How to apply for license like this?

अगर आप दारू के ठेके/liquor stores के लिए घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने स्टेट की एक्साइज डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अगर आपको ऑनलाइन में दिक्कत आती है, तो आप ऑफलाइन तरीकों से शराब के ठेके के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद डिपार्टमेंट में जाना होगा और वहां के अधिकारी से बात करनी होगी.

इसके बाद आपको अपने नगर के निगम या पालिका से Shop License लेना होगा और साथ ही एक GST नंबर भी प्राप्त करना होगा. इसके अलावा आपको अपनी दारू की दुकान या ठेके को MSME में भी रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए आपको MSME Certificate भी प्राप्त करना होगा.

ठेके के लिए जरूरी कागजात

  • जमीन के कागजात/Property Documents

  • Lease Agreement (यदि वह जगह रेंट पर ली गई हो तो)

  •  आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड/Id Proof

  •  राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी/Address Proof

  • फोटो/Photo

  • बैंक डिटेल/Bank Account Details

  • बिजनेस पैन कार्ड/Business Pan Card

  •  जीएसटी नंबर/GST Number

  • Email Id & Phone Number

photo of drinking Alcohol
photo of drinking Alcohol

दारू लाइसेंस के लिए राशि का भुगतान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दारू के लाइसेंस 5 तरह के होते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. FL-3,FL-2, FL-3-A, FL-4 और RWS-2

अब आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे लाइसेंस हैं. इनमें से कौन-सा लेना सही रहता है और कौन-सा नहीं. तो घबराएं नहीं दरअसल, यह सभी लाइसेंस अलग-अलग तरह के कार्य के लिए हैं. जैसे कि-

FL-3 लाइसेंस: यह Hotel Bar License होता है, जो कि 4 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक बनता है.

FL-2 लाइसेंस: यह Restaurant Bar License है, जिसे बनवाने के लिए करीब 1 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक बनता है.

FL-3-लाइसेंस: यह Resort Bar License है, जिसे बनाने के लिए लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करने होते हैं.

FL-4 लाइसेंस: यह Civilian Club License है, जिसके लिए 2 लाख से 4 लाख रुपए खर्च करने होते हैं.

RWS-2 लाइसेंस: यह वह लाइसेंस होता है, जो सड़क पर दारू की दुकान खोलकर शराब, वाइन और देसी दारू बेचते हैं. इसे बनवाने के लिए आपको 50 हजार रुपए से लेकर करीब 1 लाख रुपए तक ही खर्च करने होते हैं. लेकिन इसमें आपको सुरक्षा का बहुत ही अधिक ध्यान रखना होता है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शराब की दुकान पर लड़ाई व झगड़ा अधिक होने पर शराब के मालिक की दुकान का लाइसेंस (shop license) रद्द कर दिया जाता है.

English Summary: Know the application process and license fee for opening liquor contract Published on: 02 July 2023, 02:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News