Tree Business Ideas: देश के किसान आज के दौर में उन फसलों की खेती कर रहे हैं, जिनकी मार्केट में अधिक डिमांड है. ज्यादा मांग होने से किसान अपने फसल से अच्छे दाम भी प्राप्त कर रहे हैं. कम लागत लगा कर मोटी कमाई हर एक किसान का सपना होता है, लेकिन आप इस सपने को सच कर सकते हैं. फसलों से अच्छी कमाई करने के साथ-साथ आप कुछ ऐसे पेड़ों की भी बागवानी कर सकते हैं, जिनसे आप मालामाल हो सकते हैं. इन पेड़ों को एक बार लगाने के बाद मात्र 2 से 3 साल तक देखभाल करनी होती है, इसके बाद इन्हें ज्यादा मेहनत की आवश्यकता भी नहीं होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेड़ को सिर्फ लकड़ी के लिए ही महंगा नहीं बेका जाता है, बल्कि इनके फल, पत्तियां, छाल और जड़ भी अधिक कीमत पर बेके जाते हैं.
1. शीशम का पेड़
कम खर्च में किसान शीशम के पेड़ की बागवानी कर सकते हैं. इसकी लकड़ी काफी मजबूत होती है, इसलिए इनकी कीमत भी काफी महंगी होती है. शीशम लकड़ी की खासियत होती है कि इसमें कभी भी दीमक नहीं लगती है. इस लकड़ी से फर्नीचर, दरवाजे, बिजली बोर्ड, खिड़की के फ्रेम और रेलगाड़ी के डिब्बे आदि बनाए जाते हैं, जिससे इनकी हमेशा ही मार्केट में मांग रहती है. शीशम की खेती के लिए सबसे उपयुक्त रेतीली भूमि को माना जाता है. इसके पौधे को बारिश की आवश्यकता होती है, क्योंकि नमी वाली भूमि काफी बेहतर मानी जाती है.
2. पॉपुलर पेड़ की खेती
पॉपुलर पेड़ की खेती करके भी किसान मोटी कमाई कर सकते हैं. इस पेड़ की लकड़कियां मार्केट में लगभग 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेकी जाती है. यदि कोई किसान पॉपुलर के पेड़ों की सही तरीके से खेती और देखभाल करता है, तो लगभग एक हेक्टेयर से 250 पेड़ तक आसानी से उगा सकता है. पॉपुलर पेड़ की ऊंचाई लगभग 70 से 80 फीट तक रहती है. यदि आप एक हेक्टेयर भूमि पर इसकी खेती करते हैं, तो करीब 6 से 7 लाख रुपये तक की कमाई आराम से कर सकते हैं.
3. मालाबार नीम
यदि किसान मालाबार नीम की खेती करते हैं, तो यह आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. मालाबार नीम की खेती करके किसान लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होती है. मालाबार नीम की लकड़ी का उपयोग कई कामों के लिए किया जाता है. भारतीय मार्केट में इस लकड़ी की काफी मांग रहती है, जिससे इसकी कीमत में किसानों को अच्छी मिल जाती है.
4. सफेदे का पेड़
सफेदे जिसे यूकेलिप्टस के नाम भी पहचाना जाता है, किसान इसके पेड़ की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. सफेदे पेड़ की खेती करने के लिए आपको कम पानी की आवश्यकता होती है और मौसम कोई भी हो लेकिन इस पेड़ पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ता है. किसान इस सफेदे के पेड़ की खेती हर प्रकार की जलवायु में आसानी से कर सकते हैं. सफेदे का पेड़ काफी जल्दी बढ़ा होता होता है. इसकी लकड़ी से फर्नीचर, ईंधन और कागज का लुगदी बनाया जाता है. इसकी बुवाई के बाद से एक पेड़ को विकसित होने में लगभग 8 से 10 सालों का समय लगता है. जिसके बाद किसान मार्केट के अनुसार इसकी लकड़ी को बेच कर मोटा मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं.
5. सागवान की खेती
भारतीय मार्केट में सबसे अधिक सागवान लकड़ी की मांग रहती है. इस मानसून में किसान सागवान की खेती करके मालामाल बन सकते हैं. एक एकड़ भूमि पर सागवान की खेती करके लाखों की कमाई काफी आसानी से की जा सकती है. देश में सबसे महंगी बिकने वाली लकड़ियों में सागवान लकड़ी भी शामिल है. इस लकड़ी से फर्नीचर और प्लाइड समेत कई चीजों को तैयार किया जाता है. सागवान की लकड़ी काफी टिकाऊ और मजबूत होती है. किसान इसकी खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि इसकी खेती में जोखिम बहुत कम होता है.
Share your comments