कई लोग पढ़ाई न करने की वजह से अच्छी नौकरी नहीं कर पाते हैं. इस कारण वह हमेशा निराश रहने लगते हैं और उनकी जीविका भी अच्छी तरह नहीं चल पाती है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो अब निराश होना छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Ideas) बताने जा रहे हैं, जिससे बिना पढ़ाई किए भी आसानी से शुरू किया जा सकता है. इसके लिए कहीं बाहर जाने की भी ज़रूरत है. बस आपको अपने घर की छत का उपयोग करना होगा.
टैरेस फार्मिंग का बिजनेस (Terrace farming business )
हम टैरेस फार्मिंग के बिजनेस की बात कर रहे हैं. इससे आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह एक बहुत पॉपुलर बिजनेस आईइडिया है. यह कम से कम लागत में आसानी से शुरू हो जाएगा. आइए आपको इस बिजनेस से जुड़ी कुछ खास जानकारी देते हैं.
ऐसे करें टैरेस फार्मिंग का बिजनेस (Do the business of terrace farming)
इसके लिए घर की छत पर ग्रीन हाउस बनाना होगा. जहां पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाने होंगे, साथ ही ड्रिप सिस्टम से निरंतर सिंचाई करनी होगी. ध्यान रहे कि तापमान और मॉयश्चर को कंट्रोल करने के लिए इक्विपमेंट लगाने होते हैं. इसके अलावा पॉलीबैग में मिट्टी और कोकोपीट भरना होगा. इसमें जैविक खाद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. टैरेस फार्मिंग में पौधों को मच्छर और अन्य बीमारियों से बचाने के लिए कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं.
बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing of business)
अगर इस बिजनेस के मार्केटिंग की बात की जाए, तो आपको एक बार लोगों तक अपने बिजनेस की जानकारी पहुंचानी होगी. इसके बाद लोग खुद आपके पास सब्जियां खरीदने आएंगे. इसके अलावा आप लोगों के घर पर सब्जियां पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आपको डिलीवरी ब्वॉय रखना होगा.
बिजनेस से मुनाफ़ा (Profits from business)
खास बात है कि इस काम को गांव और शहर, दोनों जगह आसानी से शुरू किया जा सकता है. अगर आप आधुनिक तकनीक से टैरेस फार्मिंग करते हैं, तो इससे आपको हर महीने हजारों रुपए का मुनाफ़ा मिल सकता है.
Share your comments