1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

15 हजार की लागत में शुरू करें झाड़ू बनाने का बिजनेस, होगा अच्छा मुनाफा

भारत में प्राकृतिक झाड़ूओं का अपना ही महत्व है. हमारे यहां विशेष प्रकार की ब्रूम झाड़ूओं का चलन है, जिसमें सबसे अधिक लोकप्रिय घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू आते हैं. झाड़ू उन उत्पादों की श्रेणी में आता है, जिसकी मांग मांग वर्ष भर लगभग एक जैसी ही बनी रहती है.

सिप्पू कुमार
Broom
Broom

हमारे देश में प्राकृतिक झाड़ूओं का अपना ही एक खास महत्व है. यहां विशेष प्रकार की झाड़ूओं का चलन है, जिसमें सबसे अधिक लोकप्रिय घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू आते हैं. झाड़ू उन उत्पादों की श्रेणी में आता है, जिसकी मांग वर्ष भर लगभग एक जैसी ही बनी रहती है. 

ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो झाड़ू बनाने का बिज़नस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. जिसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपको बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं है. आप इस काम को 50 वर्ग मीटर की जगह से भी कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यही है कि इसके लिए विशेष तरह की जगह की भी जरूरत नहीं है, गांव या शहर कहीं से भी इस काम को शुरू किया जा सकता है.

झाड़ू बनाने की मशीन (Broom making machine)

वैसे तो झाड़ू को आम तौर पर कारीगर ही तैयार करते हैं, लेकिन कम समय में अधिक उत्पादन करना है, तो मशीनों को खरीदा जा सकता है. मशीनों का चयन आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल या खुद बाजार जाकर भी कर सकते हैं.

झाड़ू बनाने की विधि (Broom Making Method)

झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है. आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं.

झाड़ू बनाने की विधि (Broom Making Method)

झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है. आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं. हालांकि इसे बनाने के लिए आम तौर पर कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल केप, प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर आदि की जरूरत पड़ती है. जिससे ये झाड़ू को आकर दिया जाता है. प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर की मदद से इसको बांधा जाता है. 

झाड़ू की मांग (Broom Demand)

हमारे देश में सबसे अधिक मांग सिंक झाड़ू (हार्ड ब्रूम) एवं फूल झाड़ू (सॉफ्ट ब्रूम) की है. इन झाड़ूओं का निर्माण अधिकतर हाथों से ही होता है.

हालांकि बदलते हुए समय के साथ बिजली से चालित उपकरण भी चलन में आ गए हैं, जो साफ-सफाई को अधिक सरल बना देते हैं. लेकिन झाड़ू सस्ता एवं सुलभ संसाधन है.

पूंजी और लाभ (Capital and Profit) 

इस बिजनेस क शुरू करने में शुरुआती निवेश 15 हजार तक लगता है, अगर इसके औसत लाभ की बात करें, तो इससे आपको प्रति माह लगभग 40 हज़ार रुपए की कमाई आसानी से हो सकती है. बस आपके झाड़ू की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. 

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

English Summary: earn huge profit by broom making business know more about it Published on: 13 May 2020, 02:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News