आज हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की बात करने जा रहे हैं, उसके जरिए आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा (Earn Money) सकते हैं. दरअसल, हम बात बेकरी प्रोडक्ट के बिजनेस (Bakery Product Business) की कर रहे हैं. जी हां, बिस्किट एक ऐसी चीज है, जिसकी मांग हमेशा रहती है.
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब लगभग सभी उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए, तब बिस्कुट की इतनी अधिक बिक्री हुई कि पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. ऐसे में बेकरी प्रोडक्ट बनाने की यूनिट लगाकर बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है. खास बात यह है कि इस बिजनेस (Business Idea) को गांव व शहर, दोनों जगह के लोग शुरू कर सकते हैं और कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
मोदी सरकार करेगी मदद (Modi government will help)
अगर आप बेकरी इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते हैं, तो इसमें मोदी सरकार आपकी मदद कर रही है. आप बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा योजना की मदद ले सकता हैं.
बता दें कि आपको बिजनेस में लगभग 1 लाख रुपए निवेश करना होगा. इसके बाद कुल खर्च का 80% तक का फंड सरकार से मिल जाएगा. सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 40 हजार रुपये से ज्यादा मुनाफा हो सकता है.
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस में खर्च (Bakery Product Business Expenses)
अगर आप बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस (Bakery Product Business) लगाना चाहते हैं, तो इसमें कुल खर्च लगभग 5 लाख रुपए तक का आएगा. इसमें आपको खुद के पास से लगभग 1 लाख रुपए लगाना होगा. बाकि आप मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत लोन मिल जाएगा. बता दें कि बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपए तक का मिलता है.
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस के लिए जगह (Place for Bakery Products Business)
इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 500 वर्गफुट तक का स्पेस चाहिए. अगर जगह नहीं है, तो आप किराए पर जगह लेकर प्रोजेक्ट फाइल में दिखा सकते हैं.
बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस से मुनाफा (Profit from bakery product business)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार की तरफ से जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया गया है, उसके आधार पर आप सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान कुछ इस तरह से लगा सकते हैं.
4.26 लाख रुपए- सालभर के लिए कास्ट ऑफ प्रोडक्शन
20.38 लाख रुपए- सालभर में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा. उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे. बता दें कि इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कीमत मार्केट में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं.
6.12 लाख रुपए- ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट
70 हजार- एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च
60 हजार- बैंक के लोन का ब्याज
60 हजार- अन्य खर्च
नेट प्रॉफिट- सालाना 4.2 लाख रुपए
इस तरह आप बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस (Bakery Product Business) से हर महीने लगभग 40 हजार रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
Share your comments