पैसों की जरूरत अक्सर लोन से पूरी होती है, लेकिन कभी उचित दस्तावेज ना होने के कारण ग्राहकों को लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप सिर्फ पैन कार्ड के जरिए आसानी से लोन पाकर अपनी जरूरतों को कैसे पूरा कर सकते हैं.
दरअसल, पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके जरिए आयकर विभाग हर वित्तीय लेनदेन पर नजर रखता है. इसके साथ ही यह कर चोरी की संभावना को कम करता है, जो कि पैन कार्ड के प्रमुख उपयोगों में से एक है. पैन कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है.
पैन कार्ड से कैसे पाएं लोन?
ज्यादातर बैंक पैन कार्ड की मदद से 50 हजार रुपए तक का लोन प्रदान कर रहे हैं. देखा जाए, तो आज के इस आधुनिक युग में पैन कार्ड वित्तिय कार्यों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज माना जाता है. इनकम टैक्स भरने से लेकर बैंकों के भारी लेनदेन तक पैन का मुख्य भूमिका होती है.
तो वहीं बैंक से बिना किसी सिक्योरिटी के सिर्फ पैन कार्ड के जरिए 50 हजार रुपए तक का लोन मिल जाता है. जिसके लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. हालांकि, पर्सनल लोन बाकी लोन के मुकाबले महंगा होता है. यही कारण है कि बैंक पैन कार्ड पर 50 हजार रुपए से अधिक का लोन नहीं प्रदान करते हैं.
50 हजार रुपए से अधिक लोन के लिए क्या है जरुरी?
अगर आपको 50 हजार रुपए तक का लोन चाहिए, तो आपको केवल पैन कार्ड की आवश्यकता है, लेकिन इससे अधिक लोन चाहिए, तो आपको अन्य दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि पहचान सबूत के तौर पर चाहिए.
यह भी पढ़ें : LIC Plan For Children: बच्चों के लिए खास पॉलिसी, सिर्फ 150 रुपए के निवेश में पाएं लाखों का रिटर्न
पते के सबूत के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल या टेलीफोन बिल की आवशयकता होती है. इसके साथ में पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है.
Share your comments