1. Home
  2. विविध

World Cancer Day 2022: हर साल 4 फरवरी को मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस, जानिए क्यों?

विश्वभर में हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप मनाया जाता है. कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. तो चलिए आपको इस दिन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

स्वाति राव
Wolrd Cancer Day
Wolrd Cancer Day

विश्वभर में हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप मनाया जाता है. कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. तो चलिए आपको इस दिन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस? (Why celebrate World Cancer Day) 

साल 1933 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी. बता दें कि कई लोगों को कैंसर की बीमारी को लेकर बहुत सी गलत फ़हमी रहती हैं जैसे- इसको छूने से भी कैंसर फैलता (Cancer Spreads) है, जिसके वजह से लोग कैंसर के रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. लोगों की इस धारणा को बदलने के लिए एवं कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक  (Awareness About The Dangers Of Cancer ) और इसके लक्षण से लेकर इसके बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

विश्व कैंसर दिवस की थीम 2022  (World Cancer Day Theme 2022)

इस वर्ष का विश्व कैंसर दिवस को "क्लोज द केयर गैप" (Close The Care Gap ) थीम के साथ मनाएंगे. विश्व कैंसर दिवस के तीन साल के "क्लोज़ द केयर गैप" अभियान को पहली बार यूआईसीसी के वर्ल्ड कैंसर लीडर्स समिट के लिए समिट के प्रतिभागियों के लिए पेश किया गया था.

'क्लोज द केयर गैप' पहल का पहला वर्ष दुनियाभर में कैंसर देखभाल असमानताओं की पहचान करने और उनका आकलन करने के लिए समर्पित है. यह सब खुले दिमाग, गलत धारणाओं को चुनौती देने और तथ्यों का विश्लेषण करने के लिए आता है.

इसे पढ़ें - National Milk Day: हर साल इस दिन मनाते हैं राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, जानें इसका इतिहास

कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Cancer)

इसके लक्षण शरीर के किसी भाग में अचानक ऊतक का बढ़ जाना, शरीर में थकान, मुंह से मवाद आना, पीरियड्स में तकलीफ, कमजोरी, स्तन में अचानक बदलाव आदि है.

कैंसर के कारण (Causes Of Cancer)

कैंसर के आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज़, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज़, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं.

English Summary: world cancer day 2022: why cancer day is celebrated in the world and what are the symptoms Published on: 01 February 2022, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News