1. Home
  2. विविध

Barley: नवरात्रि में क्यों बोया जाता है जौ, जानें इसके पीछे का रहस्य और महत्व

Navratri 2024: नवरात्र में कलश के सामने नवरात्रि में कलश स्थापना के दौरान गेहूं और जौ बोने का एक धार्मिक महत्व है. जौ को सुख समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि में विशेष रूप से जौ बोने का अलग विधान है. हम में से बहुत से लोगों को ये नहीं पता होगा कि आखिर जौ बोने का क्या महत्व है? आज हम आपको इस आर्टिकल में जौ बोने के महत्व के बारे में बताएंगे.

KJ Staff
नवरात्रि में जौ बोने होता है बेहद शुभ, सांकेतिक तस्वीर
नवरात्रि में जौ बोने होता है बेहद शुभ, सांकेतिक तस्वीर

Navratri 2024: नवरात्रि में जौ बोने का विधान न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमें सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की और ले जाता है. इस परम्परा के माध्यम से हम अपने जीवन में नई शुरुआत और ऊर्जा का विकास कर सकते हैं. जौ बोने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर कलश स्थापना के साथ-साथ गेहूं और जौ बोने की परंपरा का विशेष महत्व है. इसके पीछे गहरा अर्थ और उद्देश्य छिपा है. आइए जानते हैं कि किसी विधि और नियम के साथ जौ बोना चाहिए साथ ही जानेंगे इसके महत्व के बारे में...

नवरात्रि में क्यों बोया जाता है जौ

नवरात्रि के प्रथम दिन जौ बोने कि परंपरा है, जौ को पूजा पाठ में सबसे पवित्र अन्न माना जाता है. जौ को बोने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं. इससे घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती हैं.

जौ बोने का महत्व

नवरात्रि में जौ बोने की प्रक्रिया का आध्यात्मिक महत्व है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ जौ यानी ‘खेत्री’ देवी की भी पूजा का विशेष महत्व है. खेत्री देवी को दुर्गा का ‘शाकुम्बरी’ स्वरूप माना जाता है, जो सुख और समृद्धि का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि की पूजा इन 5 विधि-विधान के बिना अधूरी! जानें क्या है नियम

जौ बोने की विधि

नवरात्रि के दिन सबसे पहले कलश की स्थापना करें. इसे शुद्ध जल से भरकर उसमें कुछ वस्त्र और आभूषण डालें एक मिट्टी का कलश लें और उसे अच्छे से धोकर पवित्र करें. उसके बाद कलश में शुद्ध मिट्टी डालें. अब इस मिट्टी में जौ के बीज को मिला लें और ये ध्यान अवश्य रखें कि जौ के बीज की क्वालिटी सही हो ताकि इसका अंकुरण सही ढंग से हो. उसके बाद कलश को देवी मां के समक्ष स्थापित कर दें. प्रतिदिन इस कलश में जल अर्पित करें जल अर्पित करते समय श्रद्धा भाव से प्रार्थना करें कि जौ के बीज अच्छी तरह से अंकुरित हो जाएं. जौ का अंकुरित होना जीवन में नई ऊर्जा, उन्नति और शुभता का प्रतीक है.

लेखक: नित्या दुबे

English Summary: What is the tradition of sowing barley in Navratri Published on: 05 October 2024, 01:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News