हमारे देश में ऐसे कई लोग है, जिन्हें घूमने का शौक होता है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं लेकिन ट्रेन की कन्फर्म टिकट में आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते आप एजेंट्स का सहारा लेते हैं. तो कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर जाकर लंबी लाइन में लगकर टिकट काउंटर से कन्फर्म टिकट करवाते हैं.
लेकिन आज हम आपको इन सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे. दरअसल आप अब घर बैठे कन्फर्म रेल टिकट बुक कर कहीं भी घूमने जा सकते हैं. इसके लिए आपको बस आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC E-Wallet) में रजिस्टर करना होगा. जहां आप सरलता से टिकट बुक कर सकते हैं.
ऐसे करें IRCTC e-Wallet में रजिस्ट्रेशन
-
इसके लिए आपको सर्वप्रथम irctc की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा.
-
इसके बाद आपको My Account> My Profile> Update Profile में जाना होगा.
-
फिर आपको ई वॉलेट सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको पैन और आधार से जुड़ी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
-
इस वेरिफिकेशन के बाद आपका ई वॉलेट रजिस्टर्ड हो जाएगा.
-
इसके बाद आप आसानी से ई-वॉलेट खाते के IRCTC eWallet Deposit फंड जमा कर सकते हैं.
IRCTC eWallet Deposit में पैसे जमा करने का तरीका
-
IRCTC e-Wallet Deposit में पैसा जमा करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना यूजर लॉग इन करना होगा.
-
इसके बाद आपको अपनी जरूरत के अनुसार अमाउंट को डालना होगा.
-
ऑनलाइन पेमेंट के जरिए आपके वॉलेट में पैसा ट्रांसफर होगा
-
आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा जमा होने के बाद आप सरलता से ट्रेन टिकट को बुक कर सकते हैं.
क्या है IRCTC e-Wallet ?
लोगों की सुविधा के लिए IRCTC ने टिकट बुकिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म बनाए है. इन्हीं में से एक IRCTC e-Wallet भी है. जिसमें आप एडवांस पेमेंट कर सकते हैं और समय पड़ने पर डिजिटल ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
यह तरीका आपकी टिकट बुकिंग तेजी से करता है. इस तरीके से आपको टिकट के दौरान किसी भी तरह की अकाउंट नंबर या डेबिट, क्रेडिट कार्ड नंबर की डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही इस तरीके से आपसे अधिक पैसे भी नहीं लिए जाते हैं.
Share your comments