1. Home
  2. विविध

Top Investment Plans: इन टिप्स को अपनाकर बिना पैसों के बनें करोड़पति, जल्दी करें निवेश की शुरुआत

आपकी आयु 25-30 साल है और आप इसी आयु से पैसा निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो निश्चित ही एक समय बाद आपके पास इतना पैसा होगा, जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते हैं.

कंचन मौर्य
Top Investment Plans can make you a millionaire without money
Top Investment Plans can make you a millionaire without money

आज के दौर में हर आदमी कम समय में करोड़पति (Crorepati) बनना चाहता है. हर किसी की इच्छा है कि वह जल्द से जल्द अमीर बन जाएं और उसके जीवन में हर प्रकार की सुख-सुविधा हो, ताकि उसके परिवार का पालन-पोषण अच्छी तरह से हो सके. 

मगर इसके साथ-साथ मन में यह सवाल भी खड़ा होता  है कि हम कम समय में करोड़पति बनना नामुमकिन है?  मगर ऐसा कतई नहीं है. अगर आप लगन और मेहनत से निश्चित ही अपने सपनों को पूरा करने की ठान लें, तो आपके सपने जरूर साकार होंगे. बस इसके लिए सही समय पर सही कदम उठाना होगा.

जब कभी भी हम अपने प्रोफेशनल जीवन में कदम रखते हैं, तो हमें रईस बनने के अपने सपने को अमलीजामा पहनाना शुरू करना होगा. हम  पाई-पाई जोड़कर करोड़पति बनने की अपनी चाहत को साकार कर सकते हैं. अगर आप में भी यही चाहत है, तो कृषि जागरण का यह लेख आर्टिकल आपके लिए बहुत खास है, क्योंकि यहीं से आपके करोड़पति बनने के सपने की शुरुआत होगी.

कोरड़पति बनने की शुरुआत (Beginning to become a millionaire)

मान लीजिए कि आपकी आयु 25-30 साल है और आप इसी आयु से पैसा निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो निश्चित ही एक समय बाद आपके पास इतना पैसा होगा, जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते हैं. इसके लिए बस आपको हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि म्यूचुअल फंड या किसी अन्य जगह निवेश (Investment) करनी है. यहां आपको 8-10% रिटर्न मिल जाता है. इस तरह रिटायरमेंट (Retirement) पर आप करोड़पति जरूर बन जाएंगे.

रोजमर्रा के जीवन में कुछ नियम होंगे अपनाने (There will be some rules in everyday life)

आपको रोजमर्रा के जीवन में निवेश के साथ-साथ कुछ ऐसे नियम अपनाने होंगे, जिनमें अपने खर्चों को भी कंट्रोल करना होगा. इसके अलावा अनुशासन और वित्तीय नियोजन की जरूरत होती है. आपको बचत की आदत डालनी होगी, साथ ही बचत को सही जगह निवेश करना होगा. इसके लिए अनुशासन और धैर्य की बहुत जरूरत होती है.

इनकम बढ़ाने और खर्चों की कटौती पर फोकस करें (Focus on increasing income and cutting expenses)

जब आपकी फाइनेंशियल स्थिति का मूल्यांकन होगा, तब आपको पता चल जाएगा कि आप कहां खड़े हैं. जब एक बार आप अपने टारगेट को समझ लेंगे, तो यह जान जाएंगे कि कैसे आपको अपने टारगेट को प्राप्त करना है. आप खर्चों में कटौती करके पैसा नहीं कमा सकते हैं, बल्कि यह तय करने की जरूरत है कि अपनी इनकम को कैसे बढ़ाया जाए. यानि आपको एक से ज्यादा कमाई का जरिया खोजने होंगे. एक से ज्यादा जरिए होने चाहिए. इसलिए एक परमानेंट जॉब के साथ-साथ फ्रीलॉन्सर के तौर पर काम करके अपनी आमदनी को बढ़ाने के प्रयास करें.

निवेश की जल्दी करें शुरुआत (Hurry up investment)

बता दें कि जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतने ही ज्यादा समय तक निवेश कर पाएंगे और निवेश ज्यादा लाभ उठा पाएंगे. अगर आप हर महीने 20,000 रुपए जमा करते हैं, तो इस पर 12%  तक का ब्याज मिल जाएगा.  इस तरह आपको 1 करोड़ रुपए जमा करने में करीब 14 साल का समय लगेगा.

कर्ज से बचें (Avoid debt)

सबसे जरूरी बात यह है कि आपको करोड़पति बनने के लिए क्रेडिट कार्ड से दूरी बनाए रखनी है. अपने क्रेडिट कार्ड को लग्जरी के बजाय किसी आपात स्थिति से बाहर निकलने का तरीका मानें. वहीं, ऑनलाइन शॉपिंग भी खाते से हटा दें.

English Summary: Top Investment Plans can make you a millionaire without money Published on: 28 February 2022, 04:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News