1. Home
  2. ख़बरें

लोन स्कीम: म्यूचुअल फंड के बदले ICICI बैंक दे रहा 1 करोड़ रु तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

लॉक डाउन की वजह से हर बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई- नई योजनाएं बना रहें है.ऐसे में अब ICICI बैंक भी पीछे नहीं है. दरअसल इस बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास तरह की योजना शुरू की है.जिसके तहत ग्राहक अपने डेबिट और म्यूचल फंड के बदले 1 करोड़ रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. बैंक ने इस स्कीम का नाम 'Insta Loans against Mutual Funds' रखा है.ग्राहकों को इसका ये फायदा होगा कि वे घर बैठे तुरंत लोन लें सकेंगे.

मनीशा शर्मा
icici

लॉक डाउन की वजह से हर बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई- नई योजनाएं बना रहें है.ऐसे में अब ICICI बैंक भी पीछे नहीं है. दरअसल इस बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास तरह की योजना शुरू की है.जिसके तहत  ग्राहक अपने डेबिट और म्यूचल फंड के बदले 1 करोड़ रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. बैंक ने इस स्कीम का नाम 'Insta Loans against Mutual Funds' रखा है.ग्राहकों को इसका ये फायदा होगा कि वे घर बैठे तुरंत लोन लें सकेंगे.

इसके द्वारा बैंक के लाखों पूर्व स्वीकृत ग्राहक इस म्यूचुअल फंड स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम का लाभ उन ग्राहकों को ही मिल पायेगा जिनके पास CAMS सर्विस्ड म्यूचुअल फंड यूनिट्स की होल्डिंग है. इसमें जितनी यूनिट गिरवी रखनी हो, उतनी रखकर धन राशि तय करके लोन की सीमा को  निर्धारित किया जाता है.

loan

जानिए इस पूरी प्रक्रिया के बारे में...

  • सबसे पहले ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) को लॉग इन करें.

  • फिर Invest and Insurance के ऑप्शन पर जाएं और Loan against Mutual Funds पर क्लिक करें.

  • उसके बाद Pre-qualified eligibility पर चेक करें.

  • फिर Type of Mutual Fund सिलेक्ट करें

  • उसके बाद CAMS पोर्टल पर रिक्वेस्ट कंफर्म करें.

  • फिर Mutual fund स्कीम और यूनिट सिलेक्ट करें.

  • उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर जाएं और OTP के जरिए रिक्वेस्ट कंफर्म करें.

  • अब लोन अमाउंट (loan Amount) तय करें.

ये खबर भी पढ़े: 1 जुलाई से बैंकों के नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए आपके जेब पर क्या पड़ेगा असर

rupee

इतने फीसद तक लगेगा ब्याज दर:

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) पर लोन लेने पर आपको  9.90 फीसद तक सालाना और म्यूचुअल फंड पर लोन लेने पर 9.40 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज लगेगा. इसके साथ ही 500 रुपए का प्रोसेसिंग फीस और GST भी देना पड़ेगा.

English Summary: ICICI Bank Loan Scheme: ICICI Bank offers loan up to Rs 1 crore in lieu of mutual funds, apply this way Published on: 03 July 2020, 06:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News