हिंदू धर्म के लोग राशिफल में बहुत विश्वास करते हैं. उनका मानना है कि ज्योतिष द्वारा बताई गई राशि में उनका आज और कल का भविष्य झलकता है. अगर वैदिक ज्योतिष शास्त्र की बात करें, तो इसमें कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. तो आइए आपको बतात हैं कि किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि (Aries)
आपको परिवार का साथ मिलेगा, लेकिन मन में उतार-चढ़ाव हो सकता है. वहीं, अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. सन्तान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होगा. आपके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से नोंकझोंक हो सकती है.
वृष राशि (Taurus)
परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और रहन-सहन अव्यवस्थित होगा. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि होगी. कारोबार की स्थिति में सुधार हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
आपको खर्चों से सावधान रहना है. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन सकते हैं.
कर्क राशि (Crab)
मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करना होगा. परिवार का साथ रहेगा. कारोबार की स्थिति सन्तोषजनक है, लेकिन सेहत का ध्यान रखना है. इसके साथ ही अपनी भावनाओं को वश में रखना है.
सिंह राशि (Leo sun sign)
आपका मन प्रसन्न रहेगा. शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा, साथ ही किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. धार्मिक संगीत के प्रति रुचि बढ़ सकती है. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo sun sign)
पारिवारिक जीवन कष्टमय होगा. खर्चों के प्रति सचेत रहना है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं और सन्तान को कष्ट हो सकता है.
तुला राशि (Libra)
आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आय के नए साधन बन सकते हैं और पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. इसके अलावा शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आपके परिवार में भी सुख-शान्ति बनी रहेगी. वहीं, आपको सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. इसके साथ ही कारोबार की स्थिति में सुधार हो सकता है. आपको भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. लाभ के अवसर मिलेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपका वस्त्रों आदि के प्रति रुझान बढ़ेगा. आय में वृद्धि होगी. आपको बातचीत में सन्तुलित रहना है और नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. आपके जीवन में नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आपको भी जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है. वहीं, परिवार की समस्या परेशान कर सकती है. इतना ही नहीं, आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
मन में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, आपके जीवन में खर्च बढ़ेंगे. मानसिक शान्ति रहेगी, लेकिन अपनी भावनाओं को वश में रखें.
मीन राशि (Pisces)
आपका मन परेशान हो सकता है. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है. आप कारोबार में विस्तार के लिए निवेश कर सकते हैं. माता से भी धन प्राप्ति हो सकती है. वहीं मान सम्मान बढ़ने का योग है. वहीं, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
Share your comments