हेलमेट तो आज किसी भी दोपहिया वाहन के लिए सबसे जरूरी होता है. यह आपकी सुरक्षा के लिए तो ख़ास है ही साथ में चालान भी सबसे पहले हेलमेट के न होने पर ही किया जाता है. बाइक चलाने के लिए आप जिन हेलमेट का प्रयोग करते हैं उनकी कीमत लगभग 1000 से 5000 के बीच में होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत और फीचर जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगें.
जानें हेलमेट का नाम और कीमत
इस हेलमेट को अमेरिका की Lockheed Martin नामक कंपनी ने बनाया है. इस हेलमेट का नाम कंपनी ने Fighter jet F-35 Helmet दिया है. अगर आप सोच रहे हों कि आप इसका प्रयोग बाइक चलाते समय कर सकते हैं तो आप गलत हैं. इसको फाइटर जेट को चलाने वाले ड्राइवर के उपयोग के लिए बनाया गया है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये रखी है.
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए बेस्ट हैं ये बाइक, कीमत है कम और माइलेज ज्यादा
जानें क्या हैं इसके फीचर
F-35 में माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम होता है जिस कारण फाइटर प्लेन में बैठे पायलट को सभी जानकारियां मिलती रहती हैं. यह पायलट के मिशन में दी जाने वाली सभी जानकारियां उस तक पहुंचाता है. सूचनाओं के साथ ही यह हेलमेट जेट की सभी तरह की जानकारी भी अपने डिस्प्ले पर उपलब्ध कराता है. जिसमें प्लेन की ऊंचाई और गति जैसी जानकारियां होती हैं. यह हेलमेट पहनने के बाद बाहर से आने वाले किसी भी तरह के शोर से आपको अलग रखता है. विशेष तकनीक से तैयार किए जाने वाले इस हेलमेट में माइक और हेड फोन जैसे फीचर्स भी जुड़े हुए हैं. अगर फाइटर प्लेन की ऊंचाई ज्यादा हो गयी है या किसी कारण से पायलट को सांस लेने में किसी तरह की प्रॉब्लम हो रही है तो यह हेलमेट ऑक्सीजन की सप्लाई का भी काम करता है.
इतना ही नहीं इसको पहनने के बाद आपको किसी भी तरह के सनग्लासेस लगाने की जरूरत नहीं होती है.
Share your comments