1. Home
  2. विविध

Agriculture Sector: भारत में कृषि क्षेत्र में नौकरी (Job) की हैं अपार संभावनाएं, गांव में रहकर भी कर सकते हैं लाखों की कमाई

अगर आप नौकरी (Job) के लिए परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसे क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपके योग्यता के आधार पर तो कमाई कर सकते हैं साथ ही अन्य कई और भी तरह से कमाई के साधनों को अपने जीवनयापन का साधन बना सकते हैं. आज विश्व की जनसंख्या का पहला आधार खाद्यान्न की पूर्ति करना है और इसके लिए सभी देशों को कृषि पर ही निर्भर होना पड़ता है. यही कारण है कि आज भी भारत या कहीं भी इस क्षेत्र में कमाई के ऐसे साधन उपलब्ध हैं जो भविष्य में भी ख़त्म नहीं होने वाले हैं.

प्रबोध अवस्थी
Earn lakhs from agriculture business
Earn lakhs from agriculture business

भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या भविष्य और वर्तमान को सुधारने के लिए एक स्थाई जॉब या बिजनेस होता है. वैसे तो आज के समय में सभी क्षेत्रों में जॉब्स की कोई कमी नहीं है. लेकिन अगर आप थोड़ा तकनीक ज्ञान रखते हैं तब तो आपकी कमाई लाखों में हो सकती है. आज हम बात करेगें एक ऐसे क्षेत्र की जहां आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी उम्र में शुरुआत कर सकते हैं.

यह भी जानें- आर्टीमीशिया की खेती से कम लागत में कमाएं बंपर मुनाफा!

Agriculture studies will give great success
Agriculture studies will give great success

कृषि क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं

आज हम आपको भारत में कृषि से जुड़ी कुछ ऐसी जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी उम्र में व्यवसाय या नौकरी (Job) भी कर सकते हैं. तकनीक के इस दौर में जैसे-जैसे कृषि का विकास हुआ है इस क्षेत्र में व्यवसाय और नौकरी (Job) की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा बढ़ गई हैं. हम आपको आज योग्यता के आधार पर ऐसी ही कृषि से जुड़े कई तरह के कमाई के साधन बताने जा रहे हैं.

Technical assistance will also give success in agriculture
Technical assistance will also give success in agriculture

शैक्षिक योग्यता के आधार पर कमाई

अगर आप चाहते हैं कि आपका जीवन पैसा और खेत-खलिहान दोनों से ही जुड़ा रहे तो आपको कृषि संबंधित पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. आप 10 के बाद कृषि से संबंधित पढ़ाई को शुरू कर सकते हैं. आप अपनी पढ़ाई के स्तर के अनुसार कई क्षेत्रों में नौकरी (Job) करने के योग्य हो जाते हैं. आप कृषि से स्नातक करने के बाद कई एग्री कंपनियों में सेल्स से लेकर कई अन्य अहम पदों पर कार्य कर सकते हैं. जिसके आधार पर आप शुरूआती समय में 15 हजार से 30 हजार रुपये महीने तक की अर्निंग कर सकते हैं. अनुभव हो जाने के बाद यह सैलरी लाखों में भी हो जाती है. लेकिन इसके लिए आपको एक कृषि में किसी एक क्षेत्र को पकड़ कर उसमें अच्छा अनुभव हासिल करना होगा.

यह भी पढ़ें- इस पेड़ से हर महीने कमाएं 20 हजार रुपए, किसानों को होगा डबल मुनाफा

The basis of experience can also become a source of huge income
The basis of experience can also become a source of huge income

अनुभव के आधार पर कमाई

कृषि क्षेत्र में यदि आपके पास ज्यादा योग्यता नहीं है तो भी आप इसकी सहायता और अनुभव के आधार पर अपने जीवन को आसानी से चला सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ छोटी जानकारियों को एकत्र करना होगा और उनको सीखना होगा जिनकी सहायता से आप गांव के लोगों की सहायता तो करते ही हैं साथ ही खुद की कमाई के लिए एक साधन बना लेते हैं. इसमें आप खेतों की मिट्टी की जांच, फसलों के लिए सही कीटनाशकों की जानकारी आदि कार्य कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप अपने ही क्षेत्र में रह कर हर महीने 15 से 20 हजार तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

यह भी जानें- इस औषधीय पौधे से कमाएं लागत का चार गुना ज्यादा मुनाफा!

You can earn by renting agricultural machinery
You can earn by renting agricultural machinery

अनुभव न होने पर भी है कमाई के साधन

आपकी  कृषि के क्षेत्र में यदि अनुभव और शैक्षिक योग्यता दोनों में ही कम है या ज्यादा उम्र के कारण आप अभी काम नहीं करना चाहते हैं तो आप किसानों की सहायता के लिए कृषि संबंधित उपकरणों को किराए पर देने का काम भी शुरू कर सकते हैं. इससे आपकी कमाई तो होगी ही साथ में कई अन्य किसानों की भी मदद हो जाएगी. यह काम आपको हर महीने 25 से 30 हजार तक की कमाई भी करवा सकता है.

यह भी पढ़ें- ATM मशीन लगवाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपए, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

कृषि में कमाई के साधन आजीवन बने रहने वाले साधनों में से एक होते हैं. तकनीक के विकास के साथ ही आज विश्व में बढ़ती आबादी को देखते हुए खाद्यान्न की मांग भी बढ़ गई है जिसके आधार पर आप इसमें कई तरह से कमाई के साधन खोज सकते हैं.

English Summary: There are immense job opportunities in the agriculture sector in India, you can earn lakhs even by living in the village. Published on: 21 May 2023, 12:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News