Rat Management in Wheat Crop: रबी सीजन की फसलों में गेहूं की फसल सबसे मुख्य मानी जाती है और 15 नवंबर से देशभर में इसकी बुआई भी शुरू होने वाली है. पिछले कुछ सालों से भारत में गेहूं उत्पादन में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है. लेकिन गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए चूहों का आतंक एक बहुत ही गंभीर समस्या बन गया है, क्योंकि इससे फसल पैदावार प्रभावित होती है. अगर समय पर किसान इन्हें नियंत्रित ना करें, तो उसे भारी नुकसान का सामना करना होता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में गेहूं की फसल को चूहों से होने वाले नुकसान और उन्हें नियंत्रित करने के कुछ प्रभावी उपायों की जानकारी लेकर आए है.
चूहों से गेहूं की फसल को होने वाले नुकसान
- गेहूं के खेत में चूहें सीधे पौधों की जड़ों और कलियों पर आक्रमण करते हैं और उन्हें खा जाते हैं. इससे पौधा कमजोर होने लग जाता है और पैदावार में कमी आती है. इसके अलावा, गेहूं की बालियों को भी कांटकर चूहें अच्छा खासा नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में अनाज बर्बाद होते हैं.
- गेहूं की फसल में चूहों के आक्रमण के बाद से फसलों में बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. चूहे अपने मल-मूत्र से मिट्टी और पौधों को दूषित कर सकते हैं, जिससे फसल में फफूंद और बैक्टीरिया का प्रसार हो सकता है.
- इसके अलावा, फसल कटाई के बाद भंडारण के दौरान चूहे अनाज को खाने लगते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद होती है. इससे किसानों को काफी ज्यादा नुकसान होता है और अनाज को सुरक्षित रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: पराली जलाने से मिट्टी हो जाती है निर्जीव, जानें इसके जैविक और रासायनिक संकेत
चूहों से बचाव के उपाय
1. प्राकृतिक उपाय
खेतों से चूहों को दूर रखने के लिए इनके प्राकृतिक दुश्मन, जैसे- उल्लू, बिल्ली और सांप आदि को रखा जा सकता है. उल्लुओं को रखने के लिए आपको अपने खेत के आसपास घोंसले बनाने होंगे. रात होते ही उल्लू गेंहू की फसल से चुहों का शिकार करना शुरू कर देंगे.
2. जैविक उपाय
गेहूं के खेत को चूहों से मुक्त रखने के लिए आप जैविक पदार्थों का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें नीम की खली, मिर्च का छिड़काव और लहसुन का रस शामिल है. चूहों को मिर्च और लहसुन की गंध पसंद नहीं होती है, जिससे इनका प्रयोग करके चूहों को खेत से दूर रखा जा सकता है.
3. फंदा लगाना
खेत से चूहों को पकड़ने के लिए आप विभिन्न प्रकार के फंदों का उपयोग कर सकते हैं. आपतो बता दें, बाज़ार में विभिन्न प्रकार के चूहे पकड़ने वाले फंदे उपलब्ध है, जिनसे बेहद आसानी से चूहों को पकड़ा जा सकता है.
4. चूहे मारने की दवा
बाजारों में विभिन्न प्रकार की चूहे मारने वाली दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन आपको इनका उपयोग करते वक्त कुछ सावधानियों का विशेष ध्यान चाहिए. क्योंकि इनसे फसल या मिट्टी को भी काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. इनका उपयोग आपको किसी प्रशिक्षित व्यक्ति की देखरेख में ही करना चाहिए.
5. स्वच्छता का ध्यान रखना
आपको गेहूं के खेत के आस-पास और भंडारण स्थल पर स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए, इससे चूहों की संख्या को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. बता दें, चूहों को अनाज और पानी की आवश्यकता होती है और यदि इन्हें यहीं दो चीजें मिलनी बंद हो जाए, तो वे उस जगह को छोड़ देते हैं.
Share your comments