1. Home
  2. विविध

गर्मियों में घरों को ठंडा करने के लिए लगाएं ये AC वाले पौधे!

गर्मियों के मौसम में कौन नहीं चाहता कि उसका घर ठंडा हो. ऐसे में हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जिन्हें आप अपने घर में लगाकर अपने कमरे का तापमान कम कर सकते हैं...

अनामिका प्रीतम
ये पौधे आपके घर को करेंगे ठंडा
ये पौधे आपके घर को करेंगे ठंडा

गर्मियों का मौसम आते ही लोग घर को ठंडा रखने के लिए एसी, कूलर की ओर भागने लगते है, लेकिन जहां एक ओर इन इलेक्ट्रानिक उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल से सेहत पर बुरा असर पड़ता है, तो वहीं इससे पर्यावरण भी दूषित होता है.

ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप घर में लगाते हैं, तो एक ओर जहां ये पर्यावरण और आपकी सेहत के अनुकुल होगा तो वही ये आपके घर को ठंडा भी रखेगा.

ऐलोवेरा(aloe vera)

इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम ऐलोवेरा का आता है. ये घर के तापमान को कम करने में सहायक होता है. साथ ही ये ऑक्सीजन का भी अच्छा स्रोत  है. यही नहीं ये स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.

स्नेक प्लांट(snake plant)

इस कड़ी में दूसरा नाम स्नेक प्लांट का है. इसका पौधा भी घर के तापमान को ठंडा करता है. साथ ही हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है. ये हवा से नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजीन आदि को सोख लेता है और ऑक्सीजन बनाये रखता है.

ये भी पढ़ें:शुगर के लिए वरदान है इन्सुलिन’ का पौधा, जानिए कब और कैसे लगाएं ये प्लांट

ऐरेका पाम(areca palm)

ऐरेका पाम का पौधा प्राकृतिक रूप से नमी बनाए रखने में सहायक होता है. ऐसे में इसे गर्मियों में घर में लगाना अच्छा विकल्प हो सकता है.

ड्रेकेना फ्रेग्रेंस(Dracaena Fragrance)

ड्रेकेना फ्रेग्रेंस हवा से 80 प्रतिशत अशुद्धियों को सोखने का काम करता है. साथ ही हवा में नमी बनाये रखता है जिससे घर का तापमान कम हो जाता है.

बेबी रबर प्लांट(baby rubber plant)

ये पौधा घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है और प्रदूषण को कम करता है. साथ ही जिस कमरे में आप इसे लगाते है उसे ठंडा और तरोताजा भी रखता है.

डाइफेनबैचिया(dieffenbachia)

डाइफेनबैचिया हवा से खराब गैसों को दूर करने का काम करता है. जिससे हवा शुद्ध होती है. ये पौधा आक्सीजन अधिक मात्रा में छोड़ने का काम करता है, जिससे मौसम में नमी बनी रहती है.

तो ये रहे ऐसे पौधे जिन्हें आप गर्मियों में अपने घर पर लगाकर ट्रीपल फायदा पा सकते हैं.

English Summary: Plant this AC plant to cool the houses in summer! Published on: 29 March 2022, 06:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News