इंटरनेट पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. ऐसे में आजकल एक और चीज है जो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है वो है ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) अब ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा की यह क्या होता है. इसका मतलब है एक ऐसी चीज जो हमारे दिमाग को भ्रमित करती है. जिसमें हमारा दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और हमें कोई और ही तस्वीर दिखने लगती है.
तो ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आये हैं जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देगी. आपको ऊपर जो तस्वीर दिख रही है उसे आप ध्यान से देखिये और बताइए आपको सबसे पहले इस तस्वीर में क्या दिखाई दिया लेख के अंत में बाद में जाना पहले फोटो को ध्यान से देखें और बताये आपको इसमें कितने जानवर दिखाई दे रहे हैं...
आपको इस तस्वीर में कितने जानवर दिखाई दिए? (How many animals did you see in this picture?)
आपको ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर में कितने जानवर दिखाई दे रहे हैं? आपका जवाब होगा 5 या फिर 7 जानवर पर आपको बता दें कि आपका जवाब बिलकुल गलत है. इस तस्वीर में कुल 13 जानवर छिपे हैं.
इस तस्वीर में कौन–कौन से जानवर हैं ? (Which animals are in this picture?)
- अगर आप ध्यान से इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको सबसे पहले हाथी, गधा, कुत्ता, बिल्ली और चूहा दिखाई देंगे.
- तो आइए हाथी की सूंड से शुरुआत करते हैं. आप ध्यान से देखिये यहां पर आपको एक डॉल्फ़िन, चिड़िया का सिर और मगरमच्छ दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें : तस्वीर में सबसे पहले क्या दिखा, क्योंकि वही बताएगा आपकी ताकत और कमज़ोरी
- अब हाथी की आंख की जगह पर ध्यान से देखिये तो आपको मछली, पूंछ की जगह सांप और पैरों के बीच में झींगा दिख जाएगा
- उसकी आंख के बराबर में ध्यान से देखने पर आपको एक कछुआ और गधे के ऊपर मच्छर दिख जाएगा.
- हो गए ना अब कुल मिलाकर 13 जानवर, तो देखा आप ने ऑप्टिकल इल्यूजन का कमाल ऐसे ही मजेदार लेख पढ़ने के लिए जुड़ें रहे कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ....
Share your comments