1. Home
  2. ख़बरें

इस डिवाइस से मिलेगा मच्छरों से 100 प्रतिशत छुटकारा, कीमत 273 रुपये

भारतीय बाजार में मच्छरों को चुटकी में मारने वाला लैंप आ गया है. जो मच्छरों को अपनी ओर खींच कर उन्हें खा लेता है. यह लैंप पूरी तरह से सुरक्षित है इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आयेगा.

स्वाति राव
Mosquito Killer Lamp
Mosquito Killer Lamp

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है जायज है कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. जो हम सभी के लिए एक खतरा पैदा कर सकता है. मच्छरों के काटने से हमारे शरीर को कई तरह की खतरनाक बीमारियों का खतरा रहता है.

लेकिन अब आपको इन मच्छरों से डरने की जरुरत नहीं है. क्योंकि भारतीय बाजार में एक ऐसा डिवाइस आ गया है जो मच्छरों को मिनटों में अपने अंदर खींच कर मार देता हैं. यह डिवाइस आप और आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा चक्र की तरह बचाव करने में सक्षम रहेगा. तो चलिए जानते हैं यह डिवाइस क्या है और क्या है इसकी खासियत.

मच्छर मारने वाली डिवाइस का नाम (Mosquito Killing Device Name)

मच्छर मारने वाली इस डिवाइस का नाम एलईडी सक्शन लैम्प (LED Suction Lamp) है जो बेहद ही  सुरक्षित  डिवाइस  मानी जा रही है. यह डिवाइस मच्छरों से बचाव करने में 100 प्रतिशत कारगर साबित हो सकती है. ये डिवाइस देखने  में किसी ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker)  जैसी होती है. जो आपको मच्छरों से बचाने के लिए अच्छा कार्य करती है. इस डिवाइस से सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसके  आलावा मच्छरों को मारने के साथ - साथ इसमें लैंप की भी सुविधा दी गयी है. जो आपके इस्तेमाल में आ सकता है. यह लैंप की  लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सक्शन फैन से अंदर खींच लिया जाता है.

इसे पढ़ें- सब्जियां और फल विदेश भेजने के लिए IIT ने बनाया खास डिवाइस, जानिए इसकी खासियतें

कहाँ से करें खरीद (where to buy)

इस एलईडी सक्शन लैम्प को आप किसी भी ऑनलाइन मार्केटिंग ऐप के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी कीमत सिर्फ 273 रूपए है. यह बहुत ही किफायती है साथ ही इसका इस्तेमाल करने पर बिजली भी ज्यादा खर्च नहीं होती.

English Summary: This device will get 100 percent rid of mosquitoes Published on: 27 March 2022, 12:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News