1. Home
  2. विविध

पित्त बढ़ रही है, तो इन घरेलू उपाय से करें कम

शरीर में पित्त एक तरल पदार्थ होता है, जो भोजन को पाचने और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है. पित्त में 80 से 90 प्रतिशत पानी होता है, बाकी 10 से 20 प्रतिशत साल्ट, फैट और इनऑर्गेनिक साल्ट होता है. शरीर के क्रियाकलाप और और उत्सर्जन पर पित्त‍ जूस का उत्पा‍दन होना निर्भर करता है. अगर लीवर में किसी तरह की समस्या होती है, तो इसका असर पित्त पर पड़ता है. अधिकतर पित्त रस बढ़ने से मतली और उल्टी आ सकती है. इसके अलावा मरीज डिप्रेशन में भी जा सकता है. आइए बताते हैं कि पित्त रस की अधिकता को कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

कंचन मौर्य
Health

शरीर में पित्त एक तरल पदार्थ होता है, जो भोजन को पाचने और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है. पित्त में 80 से 90 प्रतिशत पानी होता है, बाकी 10 से 20 प्रतिशत साल्ट, फैट और इनऑर्गेनिक साल्ट होता है. शरीर के क्रियाकलाप और और उत्सर्जन पर पित्त‍ जूस का उत्पा‍दन होना निर्भर करता है. अगर लीवर में किसी तरह की समस्या होती है, तो इसका असर पित्त पर पड़ता है. अधिकतर पित्त रस बढ़ने से मतली और उल्टी आ सकती है. इसके अलावा मरीज डिप्रेशन में भी जा सकता है. आइए बताते हैं कि पित्त रस की अधिकता को कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

हेल्दी लाइफस्टाइल- अगर शरीर में पित्तर जूस की मात्रा ज्याया बन रही है, तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए अपनी जीवन शैली को सुधारना होगा. सुबह के समय योगा करना होगा. इसके साथ ही खाने-पीने का ध्यान रखे, साथथ ही समय पर सोना होगा.

फैटी फूड्स- आप कुछ भी खाएं, तो उसकी गुणवत्ता का खास ख्याल रखें. वसा युक्त फूड ज्यादा न खाएं, क्योंकि उसको पचाने में शरीर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे शरीर को कई नुकसान होते हैं.

ये खबर भी पढ़े: पथरी को गलाने में मदद करती है मूसली, जानें इसके सेवन के फायदे

bile

पानी- अगर शरीर में पानी की मात्रा कम है, तो बाईल सीक्रेशन होता है. ऐसे में दिन में थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें. इसके अलावा गुनगुना पानी पीना भी लाभकारी होता है. इससे पाचन क्रिया दुरूस्त रहती है. साथ ही मतली आना और जुकाम की समस्या नहीं होती है.

एसिड- अगर शरीर में पित्त रस बहुत ज्या्दा बनता है, तो उन चीजों को न खाएं, जो पेट में एसिड बनाती हैं. जैसे, खट्टे फल,  अचार,  नींबू पानी आदि.

ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी: बीज बैंक के मालिक बनेंगे किसान, जानें लाइसेंस लेने की आसान शर्तें

English Summary: Measures to reduce bile juice Published on: 28 July 2020, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News