ऑनलाइन बैंकिंग के इस दौर में आम लोगों की जिंदगी में इंटरनेट बहुत अहम बन गया है. बिना इंटरनेट के आज के युग की कल्पना भी संभव नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई (UPI) का भुगतान कर सकते हैं. जिसके लिए आपको केवल बैंक से संलग्न मोबाइल नंबर की आवश्यता होगी.
भारत में टेक्नोलॉजी का विस्तार बड़ी ही तेजी के साथ हो रहा है. ऐसे में देश में 5 जी का दौर भी शुरू होने वाला है, लेकिन अभी भी कुछ सीमांत गांव ऐसे हैं, जहां पर इंटरनेट की सुविधा पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाती है.
देखा जाए, तो अब छोटे दुकानदार, रेहड़ी वालों से लेकर बड़े-बड़े सुपर मार्केट तक यूपीआई के जरिए ही बिल का भुगतान किया जाता है. मगर कभी कबार इंटरनेट सही से काम नहीं कर पाता, जिसके कारण भुगतान में दिक्कतें आती हैं, लेकिन अब आपको इसकी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं हैं. आप केवल अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से बिना इंटरनेट के यूपीआई भुगतान कर सकते हैं.
कैसै करें ऑफलाइन पैसों का लेन-देन
-
सबसे पहले अपने मोबाइल से *99# पर कॉल करें. ध्यान रहे कि यह वही मोबइल नंबर होना चाहिए, जो आपके बैंक खाते के साथ लिंक है.
-
मांगी गई डिटेल्स, बैंक संबंधित जानकारी भर दें. बता दें कि यह सेटअप करने के लिए जानकारी भरनी होती है, जिसके बाद आपको अगली बार से यह जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी.
-
*99# पर कॉल करने के बाद 1 दबाएं.
यह भी पढ़ें : Google Pay Limit: जानिए गूगल पे से एक दिन में कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर?
-
इसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति के खाते पा यूपीआई में रुपए भेजने हैं, उसका बैंक खाता नं/ UPI ID/ मोबाइल नंबर दर्ज कर लें.
-
जितनी राशि आपको भेजनी दर्ज करें फिर पिन के जरिए भुगतान कर दें.
-
बता दें कि आप एक बार में केवल 5,000 रुपए तक की ही राशि भेज सकते हैं.
Share your comments