1. Home
  2. ख़बरें

UPI Payment Charge: क्या यूपीआई पेमेंट करने पर अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, यहां जानें पूरी ख़बर

यूपीआई से भुगतान करने पर लगने वाले चार्ज को लेकर केन्द्र सरकार ने अपनी ओर से स्थिति को साफ करते हुए कहा है कि आने वाले समय में यूपीआई से भुगतान करने पर किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लगने जा रहा है.

देवेश शर्मा
यूपीआई से पेमेंट पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
यूपीआई से पेमेंट पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

आरबीआई के द्वारा समीक्षा पेपर जारी होने के बाद लम्बे समय से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि केन्द्र सरकार यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने पर क्या विचार कर रही है. आज के समय में यूपीआई भुगतान करने का एक सबसे बड़ा ज़रिया है, इसलिए पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर आम लोग काफ़ी परेशान थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस मामले को लेकर स्थिति साफ कर दी है और केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यूपीआई से भुगतान पर शुल्क (Charges on UPI Payment) लगाने की कोई योजना नहीं है.  

केंद्र सरकार ने चार्ज न लगाने की बताई ये वजह

केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने भुगतान शुल्क ना लगाने को लेकर जबाव देते हुए कहा है, यूपीआई लोगों के लिए भुगतान करने का एक अच्छा माध्यम और यह बेहद सुविधाजनक होने के साथ-साथ इकोनॉमी के लिए भी फायदेमंद है. इसलिए सरकार ने इस पर शुल्क लगाने की कोई तैयारी नहीं है.

बहस शुरु होने की थी ये वजह

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक समीक्षा पेपर जारी किया था, जिसमें सुझाव मांगे गए थे कि क्या ऑनलाइन पेमेंट पर शुल्क लगाया जाना चाहिए. इसी समीक्षा पेपर के बाद से इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI ने लॉन्च की नई स्कीम, जिसमें ग्राहकों को मिलेगा अधिक ब्याज

यूपीआई सर्विस देने वाले किसी और माध्यम से करें कमाई

यूपीआई भुगतान पर शुल्क लगाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा है कि, “यूपीआई एक डिजिटल सार्वजनिक वस्तु है, जिसमें जनता के लिए अत्यधिक सुविधा और अर्थव्यवस्था के लिए उत्पादकता लाभ है. यूपीआई सेवाओं के लिए कोई शुल्क लगाने का सरकार ने कोई विचार नहीं किया है. लागत वसूली के लिए सेवा प्रदाताओं की चिंताओं को अन्य माध्यमों से पूरा किया जाना है”. 

English Summary: Finance ministry has clarified that there is no extra charge on upi payment Published on: 22 August 2022, 02:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News