1. Home
  2. विविध

जानें! लेखपाल को करने होते हैं कौन से काम, किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर पड़ता है चलना

अगर आपने लेखपाल की भर्ती में हिस्सा लिया है, तो आपको पता होना चाहिए कि लेखपाल के पद पर क्या कार्य करने पड़ते हैं? आज हम इस लेख मं बताएंगे कि एक लेखपाल कैसे और क्या कार्य करता है?

कंचन मौर्य
एक लेखपाल कैसे और क्या कार्य करता है?
लेखपाल कैसे और क्या कार्य करता है?

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि राज्य में लेखपाल के कुल 8085 पदों पर भर्ती (UP Lekhpal Recruitment 2022)  के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 28 जनवरी 2022 के बीच चली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही लिखित परीक्षा करा सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी, मैथ्स, सामान्य ज्ञान, ग्राम समाज और विकास विषय से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. अगर आप भी इस भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो एक बार परीक्षा से पहले सभी विषयों की बेहतर तरीके से तैयारी कर लें. इसके साथ ही आपको पता होना चाहिए कि आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है, उस पर आपको किस से कार्य करना है और क्या-क्या कार्य करना है, तो आज हम इस लेख मं बताएंगे कि एक लेखपाल कैसे और क्या कार्य करता है?

लेखपाल को करने होते हैं कौन से काम (What work does the accountant have to do?)

लेखपाल (Lekhpal) का अधिकांश कार्यक्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में होता है. एक लेखपाल के अंदर में एक या उससे अधिक गांव होते हैं, जिन गाँवो के भूमि से संबंधित पूरी जानकारी लेखपाल के पास होती है. एक लेखपाल यह जानकारी रखता है कि किसके पास कितनी भूमि है, उस भूमि पर क्या क्या है, किस तरह की भूमि है, किसका नियंत्रण है आदि. इसके साथ ही लेखपाल को कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान करना पड़ता है.

लेखपाल को किसानों के साथ चलना पड़ता है (The accountant has to walk with the farmers)

लेखपाल (Lekhpal) को हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होता है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई तरह के प्रमाणपत्र निर्गत करने का भी काम करना पड़ता है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विभिन्न सरकारी सर्वेक्षणों और अन्य कार्यों में भी एक ड्यूटी लगाई जाती है.

ये खबर भी पढ़ें: UP Lekhpal भर्ती 2022 : राजस्व लेखपाल पद पर निकली नौकरी, सैलरी 60,000 रुपये

लेखपाल की सैलरी (Lekhpal salary)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें, तो इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेड पे 2000 और पे स्केल 5200 से 20,200 रुपए के अनुसार सैलरी दी जाती है. इसके अलावा लेखपाल को महंगाई भत्ता, टेलीफोन/मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, यात्रा भत्ता तथा मकान किराया भत्ता भी उपलब्ध कराता जाता है. इतना ही नहीं, लेखपाल (Lekhpal) के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को नए पेंशन योजना के तहत पेंशन और लेखपाल तथा उनके ऊपर आश्रित उनके परिवारवालों को मेडिकल सुविधा भी दी जाती है. 

English Summary: Learn Lekhpal Multitasking Job in Uttar Pradesh What to do in Published on: 22 February 2022, 11:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News