1. Home
  2. विविध

जानें हनुमान जन्मोत्सव की पूजा की सही तिथि और समय

उत्तर भारत में हनुमान जन्मोत्सव को विशेष रूप से मनाया जाता है. जिसकी तैयारी लोग कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. इस वर्ष भी हनुमान जी का जन्मदिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए मंदिरों में अभी से तैयारी होनी शुरू हो गयी है.

प्रबोध अवस्थी
हनुमान जयंती 2023
हनुमान जयंती 2023

प्रभु बजरंगबली के जन्मदिन को हम प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म अंजनेरी पहाड़ी पर हुआ था. इस पहाड़ी पर आज भी माता अंजनी का मंदिर बना हुआ है. इस वर्ष यह जन्मोत्सव तारीख के अनुसार 6 अप्रैल 2023 को मनाया जायेगा. अंजनेरी पहाड़ी पर हनुमान जी के साथ अंजनी माता का मंदिर है. कहा जाता है कि इसी पर्वत पर हनुमानजी का जन्म हुआ था.

प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इस बार हनुमान जी का जन्मोदिवस 6 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. हनुमान जी का जन्मदिवस हम लोग वर्ष में दो बार मानते हैं.  कुछ भक्त हिन्दू पंचांग अर्थात ग्रेगोरियन कैलेंडर अनुसार मार्च या अप्रैल के मध्य में मनाते हैं और कुछ भक्त इनके जन्मदिन को कार्तिक कृष्‍ण चतुर्दशी अर्थात नरक चतुर्दशी को अर्थात सितंबर-अक्टूबर के मध्य में मनाते हैं.

हनुमान जन्मोत्सव की सही तिथि और समय

भारत में हनुमान जी का जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसके लिए हम पूरे विधिविधान से बजरंगवली को याद करते हुए उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इस वर्ष यह पूजा चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को, जो तारीख के अनुसार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. पूजा करने के सही समय शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 06.06 मिनट से 07.40 मिनट तक रहेगा. 

उत्तर प्रदेश में बहुत-बहुत ही व्यापक रूप से मनाया जाने वाला यह जन्मोत्सव एक उत्सव की तरह ही मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी के भक्त जगह-जगह भंडारे के रूप में प्रसाद के वितरण का भी आयोजन करते हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इस दिन हनुमान जी की शोभायात्रा भी निकली जाती है.

हनुमान जी के भक्त आज भी हनुमान जी को दिवंगत नहीं मानते हैं और उनकी पूजा भी उसी के अनुसार करते हैं. हनुमान जी के मंदिरो के पुजारियों से बातचीत के आधार पर हनुमान जी आज भी अदृश्य रूप में हम लोगों के आस पास ही रहते हैं और वो उन्हीं को आधार मान के पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ेंः हनुमान या लक्ष्मण फल के सेवन से होते हैं ये चमत्कारी फायदे

हनुमान पूजा में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान अष्टक आदि के पाठ किये जाते हैं.

 

English Summary: know the exact date and time of worship of Hanuman Janmotsav Published on: 04 April 2023, 03:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News