1. Home
  2. विविध

पुराने नोटों का करते हैं कलेक्शन तो हो जाएंगे मालामाल, जानें पूरी खबर

अगर आपको पुराने नोट इकट्ठे करने का शौक है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए ही है, क्योंकि आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसे पुराने नोटों के बारे में बातने जा रह हैं जिन्हें बेचकर आप औकात से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, तो आइए फिर जानते हैं..

देवेश शर्मा
पुराने नोट बेचकर कमाएं पैसा
पुराने नोट बेचकर कमाएं पैसा

बाजार में किसी भी चीज की कीमत दो चीजों के आधार पर घटती और बढ़ती है. जिसमें सबसे पहली है डिमांड और सप्लाई और दूसरी उस चीज के बनने का समय, यानी कि बाजार में एक चीज उपलब्ध है लेकिन उसे खरीदने वाले ज्यादा हैं तो उसकी कीमत अपने आप ही ज्यादा हो जाएगी और अगर खरीदने वाले कम हैं तो उस चीज की कीमत घट जाएगी.

इसी कड़ी में आते हैं पुराने नोट जिनकी बाजर में उपलब्धता भी कम है और उनके बनने का समय भी उस श्रेणी में पहुंच चुका है जिसे अंग्रेजी में एनटीक कहा जाता है. इसीलिए बाजार में पुराने नोटों की कीमत उनकी असल कीमत से ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें: 1 रुपए के पुराने सिक्के के बदले मिलेंगे 3.75 लाख रुपए, जानें इसकी खासियत और बेचने का तरीका

पुराने नोटों को इकट्ठा करना कई लोगों का शौक होता है तो उनके लिए कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का यह एकदम सटीक और आसान तरीका है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आपके पास 1,5 और 10 रुपए के कुछ विशेष नंबर के नोट हैं तो आप उन्हें बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये नोट भले ही अब चलन में न हों लेकिन कुछ वेबसाइट के जरिए इन्हें खरीदा और बेचा जाता है.

नोटों से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

कहां बेच सकते हैं नोट

देश में पुराने नोट की खीरीदी करने के लिए ईबे (Ebay), कोइनबाजार (CoinBazzaar), कलेक्टर बाजार (CollectorBazar) जैसी कुछ साइट्स हैं. 1, 5 और 10 रुपए के नोट बेच सकते हैं. इन वेबसाइट्स के दावे के अनुसार  यहां से पुराने नोट खरीद भी सकते हैं.  

रुपए के नोट से कितना कमा सकते हैं

CoinBazzar वेबसाइट के अनुसार रुपए के बंडल की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इस बंडल की कीमत 44,999 रुपए है. लेकिन इस नोट पर 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन और इसका सीरियल नंबर 123456 होना चाहिए.

5 रुपए के नोट से होगी इतनी कमाई

पांच रुपए के नोट के बंडल की कीमत 30 हजार रुपए है, लेकिन उन नोटों के ऊपर ट्रैक्टर बना होना चाहिए.

10 रुपए के नोट से कमा सकते हैं इतना

10 रुपए के नोट के एक बंडल से आप 25000 रुपए कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए नोट पर अशोक का स्तंभ होना चाहिए. 

English Summary: know here how to sell old notes and make money Published on: 25 September 2022, 06:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News