1. Home
  2. विविध

सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती शुरू, इंटरव्यू से होगा चयन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने साउथ जोन, चेन्नई में सुपरवाइजर (हॉस्पिटैलिटी) के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं.

मनीशा शर्मा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने साउथ  जोन, चेन्नई में सुपरवाइजर (हॉस्पिटैलिटी) के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. जिसके तहत कुल 74 पदों पर दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह  सभी नियुक्तियां केवल तमिलनाडु , केरल और कर्नाटक राज्य में की जाएंगी. इन नियुक्तियों को केवल उम्मीदवार द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही एक वर्ष आगे बढ़ाया जाएगा. यह भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू द्वारा की जाएगी.

कुल पदों की संख्या  : 74 पद

पद का नाम : सुपरवाइजर (हॉस्पिटैलिटी)

इंटरव्यू शुरू होने की तिथि : 9 अप्रैल 2019

इंटरव्यू  की अंतिम तिथि  : 12 अप्रैल  2019

योग्यता

इसके लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है या फिर इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है.

इसके साथ ही आपकी हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

कुल वेतन

25,000 रुपए प्रति माह.

आयु सीमा

अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.

इसके साथ ही एससी और एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी.

चयन की प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन का शुल्क 

इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करें.

फिर होमपेज के खुलने पर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जाएगा.

उस पर दिए न्यू जॉब ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद ऐसा एक और वेबपेज खुलेगा.

फिर आप पीडीएफ साइन पर क्लिक करें.

सम्बंधित जानकारी को पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें - www.irctc.com

English Summary: IRCTC Jobs vacancies 2019 Published on: 29 March 2019, 12:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News