1. Home
  2. विविध

Forest Officer: वन अधिकारी कैसे बने, आइए जानते हैं पूरी जानकारी

कुछ लोगों का लक्ष्य कला, खेल, साहित्य या फिर राजनीति जैसे क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल करना होता है. वहीं कुछ लोग सिर्फ सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. जिन लोगों का पशु-पक्षियों के साथ प्रकृति के प्रति गहरा रूझान है उनके लिए वन अधिकारी (Forest Officer) की नौकरी बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है. तो आइए जानते हैं वन अधिकारी बनने के लिए किन विषयों का चुनाव करें और कौनसी एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.

श्याम दांगी
Indian Forest Service
Indian Forest Service

कुछ लोगों का लक्ष्य कला, खेल, साहित्य या फिर राजनीति जैसे क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल करना होता है. वहीं कुछ लोग सिर्फ सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. जिन लोगों का पशु-पक्षियों के साथ प्रकृति के प्रति गहरा रूझान है उनके लिए वन अधिकारी (Forest Officer) की नौकरी बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है. तो आइए जानते हैं वन अधिकारी बनने के लिए किन विषयों का चुनाव करें और कौनसी एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.

कैसे बनें वन अधिकारी (How to become forest officer)

समय-समय पर विभिन्न राज्य सरकारें वनरक्षक यानी फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के लिए रिक्तियां निकालती है. इसमें आवेदन करके आप फॉरेस्ट गार्ड बन सकते हैं. यदि आप वन अधिकारी यानी फारेस्ट अफसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए यूपीएससी (UPSC) हर वर्ष आईएफएस (IFS) के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है. इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करके आप वन विभाग में आला अफसर बन सकते हैं.

क्या है आईएफएस

आईएफएस का पूरा नाम इंडियन फारेस्ट सर्विस (Indian forest service) यानी भारतीय वन सेवा है. हर साल यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस कापरीक्षा का आयोजित करती है. इसमें उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थी वन अधिकारी बनते हैं. इस परीक्षा में उन परीक्षार्थी को विशेष लाभ मिलता है जिन्होंने एग्रीकल्चर, बॉटनी या फिर वन-पशुओं से जुड़े कोर्स में डिग्री प्राप्त की हो.

परीक्षा का पैटर्न

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाती है

1.प्रारंभिक परीक्षा- इसके प्राइमरी परीक्षा में 200-200 नंबर के दो पेपर होते हैं. यह एक्जाम वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होती है, जिसमें पहला पेपर जनरल नॉलेज तथा दूसरा क्वालीफाई पेपर होता है. जिसमें 33 फीसदी अंक लाना आवश्यक होता है. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.

2.मुख्य परीक्षा-मैन परीक्षा में अच्छे अंक लाना बेहद जरूरी होता है. इसमें कुल 6 पेपर होते हैं जिसमें अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के पेपर 300-300 अंकों के होते हैं. जबकि शेष 4 पेपर 200-200 अंकों के होते हैं. इन चार पेपर के लिए विषय का चुनाव प्रतिभागी कर सकते हैं. इसके लिए यूपीएससी उन विषयों की सूची जारी करता है.

3.इंटरव्यू-रिटर्न एग्जाम के बाद चयनित प्रतिभागियों का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में पास होने वाले प्रतिभागी का सिलेक्शन वन अधिकारी के लिए होता है.

योग्यता

यदि आप फॉरेस्ट आफिसर बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद मैथ्स, जुलोजी, जियोलॉजी, सांख्यिकी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, वेटरनरी साइंस, एनिमल हस्बैंडरी या फिर मेडिकल साइंस में स्नातक होना आवश्यक होता है. वहीं उम्र 21 से 30 साल और शारीरिक मापदंड में फिट होना चाहिए.

वन अधिकारी की सैलरी

यदि आप आईएफएस परीक्षा पास करके वन अधिकारी बनते हैं तो देश के ए क्लास अफसरों में गिने जाते हैं और आपके नीचे कई अधिकारी काम करते हैं. एक वन अधिकारी को प्रति महीने 80 हजार रूपये का वेतन मिलता है.

English Summary: How to become a forest officer let's know full information Published on: 28 December 2020, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News