जो लोग गोबर को बदबूदार समझते है उनके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि ये स्वास्थ्य के लिए कितना उपयोगी है. सुनने में ये बात बहुत अटपटी लगेगी पर ये सच्चाई है. देसी गाय के गोबर में कई तरह के विशेष गुण मौजूद होते है, जोकि हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते है. इसे पुराने समय से ही आयुर्वेद में बहुत महत्व दिया जाता आया है. अमेरिका में भी एक रिसर्च में गाय के गोबर को एक महाऔषधी का दर्जा दिया गया है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह सर्दियों में गाय का गोबर आपके लिए फायदेमंद औषधि का काम कर सकता है. तो आइए जानते है इसके फायदों के बारे में.......
एड़ियों के दर्द से राहत
अगर आपको एड़ियों में बहुत दर्द होता है तो रोज सूर्य उदय से पहले गाय के ताजा गोबर में एड़ियों को रख कर 10 मिनट तक खड़े रहें. अगर आप ऐसा सुबह शाम करते है तो इससे शीघ्र ही आपको राहत मिलती है.
कीड़े का जहर निकालने में असरकारक
अगर आपको किसी मकड़ी, बर्र, मच्छर, मक्खी आदि ने काट लिया है तो ऐसे में आप उस जगह पर गाय का गोबर मलें और किसी कपड़े से अच्छे से बांध ले. ऐसा दिन में दो से तीन बार करें इससे जहर का असर कम हो जाएगा.
मिर्गी के दोरे से बचाव
अगर आपको मिर्गी की समस्या है तो सूखे गोबर की राख को पानी में मिलाकर और अच्छे से छानकर उस पानी को पीने से इस बीमारी से काफी हद तक राहत मिलती है.
पेट के कीड़े से छुटकारा
अगर आप पेट के कीड़ों से परेशान है तो ऐसे में आप गाय के गोबर की सफेद राख को 1 गिलास पानी में 1 चम्मच मिला कर अच्छे से छान कर लगातार तीन से चार दिन तक सेवन करें. ऐसा करने से 1 हफ्ते में ही पेट के कीड़ों से राहत मिल जाएगी.
खाज और खुजली से निजात :
अगर आपको सर्दियों में खाज खुजली की समस्या रहती है तो आप गाय के गोबर के उपलों को जलाकर भस्म बना लें. इसके बाद गाय के मक्खन को 50 बार से ज्यादा पानी से धो लें. उसके बाद मक्खन में 25 ग्राम भस्म को अच्छे से मिला कर रख लें और जब भी आपको खाज या फिर खुजली हो उस हिस्से पर लगायें ऐसे करने से आपको तुरंत लाभ होगा.
Share your comments