1. Home
  2. विविध

Block Unwanted Calls: फ्रॉड कॉल से ऐसे पाएं छुटकारा, बस फोन की Setting में करें यह ऑप्शन ON

अगर आप भी फर्जी/फ्रॉड कॉल से परेशान आ गए है और आप अपने इसके बचाव के लिए फोन में कोई दूसरी एप्लीकेशन भी डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फोन की Setting में इस एक ऑप्शन को ON करना होगा...

लोकेश निरवाल
यह एक Setting बचाएगी फ्रॉड कॉल से
यह एक Setting बचाएगी फ्रॉड कॉल से

आज के समय में लोग जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी (technology) में तरक्की कर रहे हैं उतनी ही तेजी से इनसे जुड़े फर्जी काम तेजी से बढ़ रहे हैं. मोबाइल फोन वर्तमान में ज्यादातर सभी लोगों के पास है. देखा जाए तो आज के समय में यह सभी लोगों के लिए जरूरत का साधन बन गया है.

फोन में आए दिन कई तरह की कॉल आती रहती हैं. कुछ तो इनमें से कंपनी की कॉल होती है और कुछ फर्जी कॉल होती है. इन्हीं कॉल के चलते रोजाना कई फ्रॉड कॉल के मामले भी सामने आते हैं. ऐसे में कुछ लोग इन फ्रॉड कॉल के चक्कर में पड़कर वित्तिय हानि का सामना करते हैं. अगर आपके पास भी रोजाना फर्जी कॉल आते हैं, तो घबराए नहीं दरअसल, आज हम आपके लिए इससे छुटकारा पाने का एक सरल तरीका लेकर आए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको फर्जी कॉल से बचने के लिए अपने फोन में कोई अलग से एप्लीकेशन नहीं डाउनलोड करनी है. बल्कि अपने मोबाइल फोन में सेटिंग के कुछ बदलाव कर फर्जी कॉल से बच सकते हैं.

फोन की डिफॉल्ट सेटिंग

एंड्रायड स्मार्टफोन में गूगल के द्वारा एक डिफॉल्ट सेटिंग की सुविधा दी गई है, जिसके ऑन होते ही आप अनचाही कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. दरअसल, फोन में डिफॉल्ट सेटिंग ऑन होते हुए यह आपके ऐसी कॉल को फिल्टर करना शुरू कर देता है, जो स्पैम कॉल्स या फ्रॉड कॉल के नाम के दायरे में आती हैं. यह उन्हें तुरंत ब्लॉक कर देगा. अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो आप अपने इन फर्जी कॉल से बचने के लिए अपने फोन में Caller ID & Spam Apps को भी अपना सकते हैं.

ऐसे करें अपने फोन में डिफॉल्ट सेटिंग ऑन

सबसे पहले आपको अपने फोन के ऐप में जाना होगा. जहां आपको Dial Pad  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसमें आपको Calls Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. जिसमें से आपको Caller ID पर जाना है.

फिर आपको Spam ID ऑप्शन और Filter Spam Calls को On करना है.

ऐसा करने के बाद आपके फोन में आने वाली सभी तरह की फर्जी कॉल/ स्पैम कॉल खुद ब्लॉक हो जाएंगी.

English Summary: Get rid of fraud calls like this, just turn it on in the setting of the phone Published on: 05 March 2023, 12:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News